Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की गई आहूत।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई।

 

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की भौतिक प्रगति, वित्तीय प्रगति, पुनरीक्षण आंगणन, स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष बचत, एफएचटीसी प्रगति, हर घर जल सर्टिफिकेशन एवं रिपोर्टिंग, जीओ टैगिंग आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को Functional Household Tap Connection (FHTC) के कार्यों में प्रगति लाते हुए माह फरवरी के अंत तक पूर्ण करने को कहा।

वहीं हर घर जल सर्टिफिकेशन में कम प्रगति वाले स्थलों पर ग्राम सभा स्तरीय बैठक का रोस्टर बनाकर आचार संहिता से पहले बैठक आहूत करने को कहा गया।

इसके साथ ही फेज-1 कर कार्य जल्द पूर्ण करने, जीओ टैगिंग के कार्यों में तेजी लाने, पोलिंग बूथ स्कूलों में नल कनेक्शन चेक करने तथा पुनरीक्षित आंगणन में सभी आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर मितव्ययता के साथ उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, नरेश पाल, जीतमणि, पेयजल निगम के. एन. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीध/कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंगः-राज्यपाल ने परिवार संग माँ नैना देवी मंदिर में माँ के दर्शन कर गुरुद्वारा में माथा टेका साथ ही देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

khabargangakinareki

विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के इस रा०उ०मा० विद्यालय में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर दुःखद हादसा।

khabargangakinareki

Leave a Comment