Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत विधान सभा प्रतापनगर के 161 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण।

  • लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत विधान सभा प्रतापनगर के 161 पोलिंग पार्टियों को दिया गया प्रशिक्षण।‘

जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के तहत चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिकों को नगर पालिका परिषद् हॉल बौराड़ी नई टिहरी में 04 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2024 तक द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के चौथे दिन रविवार को विधान सभा प्रतापनगर के 161 पोलिंग पार्टियों के 699 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दिव्यांग बूथ के कार्मिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्वाचन प्रक्रिया को सरलता से सपादित करने हेतु प्रशिक्षण में बताए जा रहे निर्वाचन के सभी पहलुओ को आत्मसात कर लें।

उन्होने कहा कि सभी मतदान कार्मिक अभी निर्वाचन आयोग के आधीन है इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया को प्राथमिकता पर लेते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें, किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही है।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं पीठासीन अधिकारी की हैंडबुक का भलीभांति अध्ययन कर लें तथा समय रहते अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, मतदान की गोपनीयता बनाए रखें, ईवीएम को सुरक्षित रखें, मशीन या वाहन के खराब होने की दशा में तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करें तथा ईवीएम और वाहन को छोड़ कर कहीं न जाएं।

प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही बातों को अपनी डायरी में नोट कर लें, ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान कार्मिकों से निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रश्नोत्तरी कर उनकी संशयों का समाधान किया गया इसके साथ ही सफल निर्वाचन हेतु कार्मिको को शुभकामनाएं दी गई।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान से संबंधित विभिन्न प्रारूप/पत्र/ लिफाफे, ईवीएम को खोलना बंद करना और सील करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, मतदान सामाग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की हेण्ड्सऑन जानकारी दी गई तथा वीडियों के माध्यम से मॉकपोल का प्रदर्शन किया गया।

इसके साथ ही पीडीएमएस (पोलिंग डे मॉनिटरिंग सिस्टम) एवं वेब कास्टिंग के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, मास्टर ट्रेनर एम.एम.खान, दीपक रतूड़ी, सुशील तिवारी, देवेन्द्र भण्डारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

ब्रेकिंग:-श्रवण माह में मालरोड शिव मंदिर में हुआ बिशाल भण्डारे का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड में एक बार फिर मनरेगा कर्मचारी हड़ताल करने का बना रहे मन ।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य अस्पताल में कैथलेब खोलने की रखी माँग।

khabargangakinareki

Leave a Comment