Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंड

हादसा: परिवार सहित ऋषिकेश आया था NRI पर्यटक, गंगा मे लापता…


जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्वामीनारायण घाट पर स्नान करते हुए एक प्रवासी भारतीय पर्यटक गंगा में डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें गंगा में काफी तलाश किया, मगर उनका पता नहीं चल पाया।

एनआरआई प्रगणेश ओनधिया (59 वर्ष) पुत्र नटवरलाल, निवासी 38 एलेमेंट क्लोज पिन्नर लंदन अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र आनंद के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे। मुनिकीरेती थाना के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7:45 बजे वह स्वामीनारायण घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान वह गंगा नदी में बह गए। सूचना पाकर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। काफी प्रयासों के बावजूद उनका गंगा में कहीं पता नहीं चल पाया।

Related posts

ब्रेकिंग:-शहीद स्मारक के पास बह रहा शौच का पानी जिलाधिकारी ने भवन स्वामी पर ठोस कार्यवाही करने के पालिका को दिए निर्देश।

khabargangakinareki

Uttarakhand: 186 Atal उत्कृष्ट विद्यालयों की CBSE से संबद्धता इस साल खत्म नहीं हो रही, अगले शैक्षणिक सत्र के लिए फैसला टाला गया।

khabargangakinareki

Veer Bal Diwas: CM Dhami का Tehri रोड शो, 415 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

khabargangakinareki

Leave a Comment