Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंड

हादसा: परिवार सहित ऋषिकेश आया था NRI पर्यटक, गंगा मे लापता…


जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्वामीनारायण घाट पर स्नान करते हुए एक प्रवासी भारतीय पर्यटक गंगा में डूब गया, जिसका पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें गंगा में काफी तलाश किया, मगर उनका पता नहीं चल पाया।

एनआरआई प्रगणेश ओनधिया (59 वर्ष) पुत्र नटवरलाल, निवासी 38 एलेमेंट क्लोज पिन्नर लंदन अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र आनंद के साथ ऋषिकेश घूमने आये थे। मुनिकीरेती थाना के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 7:45 बजे वह स्वामीनारायण घाट पर स्नान कर रहे थे। इस दौरान वह गंगा नदी में बह गए। सूचना पाकर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। काफी प्रयासों के बावजूद उनका गंगा में कहीं पता नहीं चल पाया।

Related posts

ब्रेकिंग:-विधायक नेगी का बड़ा बयान, लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा ।

khabargangakinareki

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

khabargangakinareki

मानव अधिकार आयोग मिशन की कानून विधि सचिव बनी नैनीताल की काजल चौधरी । बधाई देने वालों का तांता।

khabargangakinareki

Leave a Comment