Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवर

गोमुख संकल्प कलश यात्रा का गंगोत्री पहुंचने पर ईशा वास्यम् आश्रम के पराध्यक्ष स्वामी राधवेंद्रानंद महाराज एवं संत समाज ने ऋषि कुमारों के वेद मित्रों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत।

गोमुख संकल्प कलश यात्रा का गंगोत्री पहुंचने पर ईशा वास्यम् आश्रम के पराध्यक्ष स्वामी राधवेंद्रानंद महाराज एवं संत समाज ने ऋषि कुमारों के वेद मित्रों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत।

वहीँ बतातें चले कि गोमुख संकल्प यात्रा गंगोत्री से गोमुख के लिए प्रस्थान किया।
इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महाराज ने बताया कि गोमुख संकल्प कलश यात्रा के साथ आए देश-विदेश उत्तराखंड के साधकों ने गोमुख में स्नान कर सभी ने प्राणायाम योग साधना के साथ पवित्र पावनी मां गंगा के उद्गम स्थल गोमुख पर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा के द्वारा पर्यावरण एवं गंगा की स्वच्छता के लिए लिया गया संकल्प है।

ईशा वास्यम आश्रम गंगोत्री के प्ररमाध्यक्ष राघवेंद्रनंद सरस्वती महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा पर्यावरण एवं गंगा की स्वच्छता अखंडता निर्मलता के लिए पूरे उत्तराखंड ही नहीं पूरे भारत में वसुदेव कुटुंबकम की भावना को लेकर निरंतर आगे बढ़ रही है ।

यह यात्रा गंगा के तटों पर पौधारोपण गंगा के किनारे स्वच्छता अभियान एवं गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य निरंतर कर रही है जिसमें समस्त भारत उत्तराखंड ही नहीं समस्त जनमानस संत समाज इस यात्रा के साथ हमेशा खड़ा है।

ऋषिकेश गंगोत्री से गोमुख संकल्प यात्रा के साथ आऐ महंत मनोज प्रपन्नाचार्य महाराज, योगगुरु नवीन जोशी
Yuko (Japan)
अभिनंदन कोठारी(दिल्ली
अनिल यादव (उत्तर प्रदेश
मीनाक्षी (हैदराबाद
अर्शिका मिश्रा (छत्तीसगढ़
Juliane (Germany
रामचंद्र बाबूराव (महाराष्ट्र
संजय कुमार मिश्रा (छत्तीसगढ़
आरती मिश्रा (छत्तीसगढ़
गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि सभी साधकों ने गंगोत्री धाम में संध्याकालीन आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा की पूजा अर्चना कर सुख शांति स्मृधि की कामना करें।

Related posts

Uttarkashi Tunnel Rescue : 15 दिन से फंसे हैं 41 मजदूर, अभी तक नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम, अब सेना ने संभाला मोर्चा

khabargangakinareki

कार्यवाही:- यहां हो रहा था अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग ,फिर हुआ ये।

khabargangakinareki

जब सौभाग्य का होता है उदय तभी भागवत कथा मिलती है सुनने को।

khabargangakinareki

Leave a Comment