Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंग:-जुणगा-कुमारकोट मोटरमार्ग का पुस्ता ढहने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे

सुभाष बडोनी। उत्तरकाशी

*जुणगा-कुमारकोट मोटरमार्ग का पुस्ता ढहने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे*

एंकर- उत्तरकाशीे जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां एक ओर भारी मात्रा में जगह जगह स्लाइड हों रहा है वहीं दूसरी ओर बारिश के कहर से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है बीते दिन में हुई अतिवृष्टि से जुणगा-कुमारकोट मोटरमार्ग का पुस्ता ब्रह्मखाल के पास (किमी 1) में दिन के समय भर-भराकर लिविंग स्टोन स्कूल के ऊपर गिर पड़ा गनीमत यह रही कि पुस्ता टूटने के समय सभी बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में बैठे हुए थे जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यांतर के बाद जब सभी बच्चे अपनी अपनी कक्षाओं में बैठे थे तो अचानक से बहुत जोर से पत्थरों के गिरने की आवाज़ आई और आवाज आते ही सभी स्कूल का स्टाफ क्लासरूमों से बाहर आये तो नजारा कुछ भयावह था स्कूल भवन के पीछे व स्कूल भवन की दूसरी मंजिल के कमरों में पत्थर विखरे पड़े हुए थे। ऊपर देखने पर मालूम हुआ कि विद्यालय के ऊपर वाली सड़क का पुस्ता टूट गया है और वही से पत्थर गिर रहे है विद्यालय के स्टाफों ने सूझबूझ दिखाते हुए हिम्मत जुटाकर आनन-फानन में बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल खाली करवाने के बाद भी काफी समय तक पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा सड़क के पुस्ता टूटने की सूचना संबंधित विभाग को तत्काल दे दी गई। सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारी जायज़ा लेने भी पहुंचे लेकिन सुरक्षात्मक दृष्टि से अभी तक विभाग ने कोई भी ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जिसके परिणामस्वरूप स्कूली बच्चों व शिक्षकों में भय का माहौल होने के बावजूद भी बच्चे व शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ने व पढ़ाने को मजबूर हैं। और बर्तमान समय में हालात यह हैं कि यदि विभाग यथाशीघ्र सड़क के पुस्ते का निर्माण कार्य नहीं ल
करता है तो बारिश होने पर सड़क का शेष बचा हुआ भाग विद्यालय के ऊपर कभी भी गिर सकता है। जिससे कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।

Related posts

ब्रेकिंग:-गंगोत्री धाम में बर्फवारी, 22 अप्रैल को माँ गंगा गंगोत्री धाम में होगी विराजमान।

khabargangakinareki

Uttarakhand: सरकार का बड़ा तोहफा… राजस्व परिषद में 58 पटवारी बने Naib Tehsildars, नए तैनाती स्थल पर भेजा गया

khabargangakinareki

पर्यावरण:- जितने कटे है पेड़ उससे ज्यादा लगाने पडेंगे।

khabargangakinareki

Leave a Comment