यू के एस एस सी परीक्षा घोटाले में कई लोग शामिल हैं। भुवन कापड़ी।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में हुए यूके एस एस सी परीक्षा घोटाले में कई अधिकारी व नेता जाँच के दायरे में आ सकते हैं।
वही इस याचिका में हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता से पूछा है एस टी एफ किन लोगों को बचाने की कोशिश कर रहा है। कोई ऐसे नाम तो बताये।
वही याचिका कर्ता ने याचिका में संशोधन के लिए कोर्ट से समय मांगा है जिस पर कोर्ट ने 12 सितम्बर तक का समय दिया है।
हालांकि सरकार ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि याचिका स्वीकार योग्य नहीं है सिर्फ राजनेतिक कारणों से दाखिल की गई है।
यहाँ बता दें कांग्रेस विधायक उप नेता भुवन कापड़ी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा इस परीक्षा घोटाले में कई बड़े लोग शामिल हैं।
जबकि एस टी एफ छोटे लोगों को ही पकड़ रही है।
याचिका में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा गया है।
श्री कापड़ी का कहना है कि परीक्षा घोटाला दो राज्यों में फैला हुआ है।
इस पर न्यायधीश सजंय कुमार मिश्रा की एकलपीठ पर सुनवाई हुई जिसकी अगली तिथि 12 सितंबर तक दी गई है।