Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास की बैठक की गयी आहूत, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश।

सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास की बैठक आहूत की गई।‘‘

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के तहत जिन योजनाओं में 40 प्रतिशत की धनराशि आंवटित की गई है, और जिन अधिकारियों ने उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, तत्काल उपयोगिता प्रमाण फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

वहीं जिलाधिकारी ने डीडीओ को खनन न्यास के तहत बीडीओ के माध्यम से प्रस्तावित योजनाओं को लेकर संबंधितांे के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।

सभी अधिकारियों को अच्छे परियोजनाओं के प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में प्रस्तावित योजनाओं में वि.ख. थौलधार के अन्तर्गत रा.इ.का. उप्पू तल्ला में मरम्मत कार्य, रा.जू.हा.स्कूल सौड़ उप्पू में कक्षा कक्ष मरम्मत कार्य एवं रा.प्रा.वि. गवालगांव में मरम्मत कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को सीईओ से संस्तुति लेने को कहा गया।

कोटेश्वर-सिल्काखाल (चन्नीखाल) पम्पिंग पेयजल योजना में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हेतु सुरक्षात्मक दीवार निर्माण कार्य को लेकर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग को इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में नई टिहरी के विकास भवन में सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट व हॉट एण्ड कोल्ड वॉटर कूलर, बहुउद्देशीय हॉल के बैडमिण्टन कोर्ट में सिंथेटिक रबर मेंटिंग, रंगाई पुताई, फॉल्स सिंलिंग पैनल्स आदि अन्य कार्यों, विकास खण्ड जाखणीधार के अन्तर्गत ग्राम पांचरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण, ग्राम पंचायत मंदार में स्वयं सहायता समूह हेतु मशरूम यूनिट स्थापना, घनसाली में हैण्डपम्प आदि अन्य योजनाओं के निर्माण को लेकर स्वीकृति दी गई।

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीईओ एस.पी. सेमवाल, खनन अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, जल संस्थान प्रशान्त भारद्वाज, डीपीआरओ एम.एम.खान, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी टिहरी गढ़वाल

Related posts

मुख्यालय उत्तरकाशी से मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला जारी।

khabargangakinareki

बिग ब्रेकिंग:-यमुनोत्री विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिज्लवांण एवं उनके 150 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

khabargangakinareki

Uttarakhand: कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को झटका, नहीं मिलेगा महंगाई भत्ता,

khabargangakinareki

Leave a Comment