Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडपौड़ी गढ़वालीस्टोरी

उमंग स्वायत्त सहकारिता का वार्षिक आम सभा बैठक का हुआ आयोजन। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया बैठक का उद्घाटन।

उमंग स्वायत्त सहकारिता का वार्षिक आम सभा बैठक का हुआ आयोजन।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया बैठक का उद्घाटन।
समूह की महिलाओं ने विधायक राजकुमार पौड़ी को पहनाई राखी।

विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत उमंग स्वायत सहकारिता की वार्षिक आम सभा बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार पौड़ी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उमंग स्वयत्त सहकारिता की अध्यक्ष उमा देवी द्वारा की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख दीपक खुगशाल, ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना पौड़ी से सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं जेंडर वंदना रतूड़ी, सहायक प्रबन्धक वैल्यू चैन मयंक नौटियाल, उद्यान विभाग से शिवराज पोखरियाल, सहायक कृर्षि अधिकारी अंकिता नेगी, विकास खण्ड अधिकारी कृर्षि विभाग से अमित नवानी, बीएमएम विजय बिष्ट आदि ने सिरकत कर ग्रामीण में चल रही योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम की शुरुवात विधायक राजकुमार पोरी, व ब्लाक प्रमुख दीपक चन्द्र खुकशाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस दौरान समूह की महिओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर तालिया बटोरी।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) पौड़ी से सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं समावेश वंदना रतूड़ी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए रीप परियोजना द्वारा समूह के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक प्रबन्धक वैल्यू चैन मयंक नौटियाल द्वारा परियोजना के अंतर्गत चल रहे अल्ट्रा पुअर एवं व्यक्तिगत उद्यम कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु जानकारी दी गई।
बिजनेस प्रमोटर आषा नेगी द्वारा वित्तिय वर्ष 2023-24 में किये गये कार्य मंडुवा क्रय, बैडू द्वारा जैम चटनी बनाने पर प्राप्त लाभ, मैति बिस्किट आदि के क्रय-विक्रय के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसके बाद उन्होने बेडू यूनिट में शोचालय आदि निर्माण के बारे में विधायक राजकुमार पोरी को बीओडी के माध्यम से मांग पत्र दिया।
बीएमएम विजय विष्ट द्वारा सहकारिता, ग्राम संगठन और समूह के दस्तावेजीकरण तथा ब्ब्स् की जानकारी दी गई। इस दौरान सहकारिता अध्यक्ष उमा देवी द्वारा विधाकयक को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया जिसके बाद शेयर धारको को शेयर प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इस मौके पर पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि रीप परियोजना व एनआरएलएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है साथ ही उन्होने कहा कि उन्हे आज उन लोगो मिलकर खुशी है जिनसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा मिला गया साथ ही उन्होने कहा कि उन्हे गर्व है उमंग सहकारिता पर जिनका जिनके द्वारा गांवो में स्तेमाल ना होने वाला फल बेडू से उन्होने जैम व चटनी बनायी जिससे कई महिलाओं को रोजगार मिला साथ ही सहकारिता को भी लाभ मिला उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात पर बेडू से जैम चटनी बनाने के बारे में भी जिक्र किया गया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा गांवो में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। साथ ही उन्होने सभी को स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सहकारिता की महिलाओं द्वारा विधायक राजकुमार पोरी को राखी पहनाई गयी साथ ही।
वार्षिक आम सभा बैठक का संचालन मधु खुकशाल स्वायत्त सहकारिता के पूर्व बीओडी महम्बरो द्वारा किया गया।
इस दौरान एनआरएलएम कोडिनेटर भरत नेगी, संगीता रावत काडिनेटर, रीप ब्लाक से एम एण्ड ई मोहन, कोडिनेटर कु0 कविता, सहायक प्रसाद कृर्षि एवं पशुपालन अक्षय तोमर, साधना सीएलएफ स्टाफ से बिजनेस प्रमोटर आषा नेगी, ग्रुप मोबिलाईजर गीता रावत, ग्रुप मोबिलाईजर जमुना देवी, लेखाकार अभिषेक एवं ग्राम संगठन के सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

केंद्र सरकार ने एक देश, एक चुनाव किया कमेटी का गठन, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी…

cradmin

जनपद टिहरी में 40 मतदान पार्टियों द्वारा घर घर जाकर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इतने मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-सोमेश्वर ग्राम भकुना के तोक सलानी में ग्रामीणों को आयुर्वेदिक विभाग ने दी जानकारी।

khabargangakinareki

Leave a Comment