यातायात पुलिस ने की स्कूली वाहनों की चैकिंग।
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
उत्तरकाशी बच्चों की सेफ्टी के लिये दी जरुरी हिदायतें।*
स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* के दिशा-निर्देशन में आज *यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में स्कूली बस, टैक्सी, कैब आदि को चैक कर सुरक्षा सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी।
यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन में फर्स्ट-एड- बॉक्स व प्राथमिक फायर सुरक्षा उपकरण होना अनिवार्य रुप से रखने, वाहन की खिड़की तथा दरवाजों पर ताले/लॉक, स्कूल वाहन पर स्कूल का नाम और टेलिफोन नंबर लिखे होने,
वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाने के साथ वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट परमिट, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र मापदंडों के अनुसार रखने, वाहनों के आगे व पीछे रिफलेक्टर व रिफलेक्टिव टेप तथा बच्चो को उतारते समय जरुरी सावधानियां बरतने की हिदायतें दी गयी।
इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चों को हाथ या शरीर का कोई अन्य अंग अनावश्यक रुप से खिडकी के बाहर न निकालने की हिदायत दी गयी।