Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीविशेष कवर

यातायात पुलिस ने की स्कूली वाहनों की चैकिंग,बच्चों की सेफ्टी के लिये दी जरुरी हिदायतें।

यातायात पुलिस ने की स्कूली वाहनों की चैकिंग।

सुभाष बडोनी उत्तरकाशी

उत्तरकाशी बच्चों की सेफ्टी के लिये दी जरुरी हिदायतें।*

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* के दिशा-निर्देशन में आज *यातायात पुलिस उत्तरकाशी द्वारा निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में स्कूली बस, टैक्सी, कैब आदि को चैक कर सुरक्षा सम्बन्धी जरुरी हिदायतें दी गयी।

यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक वाहन में फर्स्ट-एड- बॉक्स व प्राथमिक फायर सुरक्षा उपकरण होना अनिवार्य रुप से रखने, वाहन की खिड़की तथा दरवाजों पर ताले/लॉक, स्कूल वाहन पर स्कूल का नाम और टेलिफोन नंबर लिखे होने,

वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाने के साथ वाहनों का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस प्रमाण पत्र, रूट परमिट, इंश्योरेंस, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र मापदंडों के अनुसार रखने, वाहनों के आगे व पीछे रिफलेक्टर व रिफलेक्टिव टेप तथा बच्चो को उतारते समय जरुरी सावधानियां बरतने की हिदायतें दी गयी।

इस दौरान पुलिस द्वारा बच्चों को हाथ या शरीर का कोई अन्य अंग अनावश्यक रुप से खिडकी के बाहर न निकालने की हिदायत दी गयी।

Related posts

एस एस बी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन की एक आपातकालीन बैठक कीर्तिनगर के भोलोभरदारी पार्क में हुई सम्पन्न ।

khabargangakinareki

Uttarakhand में पर्यटन टूर पैकेज की Booking पर GST लाभ, Ease My Trip का प्रस्ताव

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-चारधाम यात्रा पर सरकार द्वारा सीमीत यात्रा भेजने पर होटल एसोशियन ने मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर शासन – प्रशासन का ध्यान किया आकर्षित।

khabargangakinareki

Leave a Comment