Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवर

नगर में धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी।

नगर में धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया विदेशी साधकों ने भी भाइयों को राखी बांधी।
वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम में स्पेन हंगरी के आए साधकों ने अपने गुरु की आज्ञा अनुसार विगत कई वर्षों से रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाते हुए भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बंधा।

इस अवसर पर साधकों ने संकल्प लिया कि वह गंगा पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आएंगे तथा गंगा के आसपास की गंदगी साफ करेंगे बताया कि अगर कोई गंगा को दूषित करता है तो उसे जागरुक कर समझने का काम करेंगे रक्षाबंधन पर स्पेन के साधकों ने आश्रम में छायादार पौधा रोपण किया।

इस मौके पर भैरवी चैतन्य आरती चैतन्य ने तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज की कलाई में राखी बांधी उनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करी।

गंगा वाटिका योगालय आश्रम में स्पेन के साधकों ने आश्रम में भाई बहनों को आपस में रक्षा सूत्र बांधकर जनमानस को संदेश देने का काम किया ।

रक्षा सूत्र बांधने पर साधकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साधु को ने गंगा को शुद्ध रखने एवं पर्यावरण की रक्षा करने का भी संकल्प लिया।

Related posts

Uttarakhand Cabinet ने महत्वपूर्ण उपायों को मंजूरी दी: उन्नत बीमा, पदोन्नति मानदंड में छूट, भर्ती और Rishikesh-Karnprayag रेलवे लाइन

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-1 किलाे 56 ग्राम चरस के साथ टिहरी पुलिस ने किया एक तस्कर गिरफ्तार।

khabargangakinareki

दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वावधान में 1049वां सेवा शिविर दिव्यांग कल्याण समिति के कार्यालय में किया गया आयोजित ।

khabargangakinareki

Leave a Comment