Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम।

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रम।‘‘

‘‘जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने माउंटेन बाइक (एमटीबी) रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।‘‘

जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला कलेक्ट्रेट भवन-डाईजर-घोनाबागी-बादशाही थौल-पक्षी कुंज तक एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर पर्यटक स्थल पक्षी कुंज रानीचौरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई साहसिक, ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटक स्थल मौजूद है और पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है।
यहां पर टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए काफी काम हो रहे हैं। इससे पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी।
वहीं उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश-विदेश के पर्यटकों से बड़ी संख्या में जनपद टिहरी गढ़वाल आकर विभिन्न पर्यटक स्थलों का विजिट कर कुछ समय बिताने की अपेक्षा की।

इस मौके पर डीटीडीओ एस.एस. राणा, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित नेहरू युवा केन्द्र से तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर वापसी में अपने परिजनों से बिछड़े बच्चों को चौकी भीमबली पुलिस कार्मिकों ने मिलवाया।

Arvind Kejriwal ने हनुमान मंदिर में टेका माथा, दक्षिण दिल्ली में किया रोडशो

khabar1239

एक और नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में,बड़ी मात्रा में अवैध चरस बरामद।

khabargangakinareki

Leave a Comment