Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जहां डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा था वहीं बाहर से छात्र नेता विरोध कर लगा रहे थे गो बैक के नारे।

ब्रेकिंग न्यूज़।
नैनीताल।
जहां डीएसबी परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा था वही बाहर से छात्र नेता विरोध कर धन सिंह रावत गो बेक के नारे लगाते हुए दिखाई दिये।

रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी

नैनीताल। कुमाऊँ विश्विद्यालय का जहां डीएसबी कॉलेज परिसर में दीक्षांत समारोह चल रहा है ।
वही छात्र संघ चुनाव समय से न होने से रूष्ट छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर वापस जाओ गो बैक के नारे लगाए।
वहीं बताया गया है कि कई छात्र नेताओं का यह भी कहना है छात्र छात्राएं बिल्कुल अंधेरे में पेपर देने को विवश हो रहे।

वही कुमाऊँ विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा एक दिन के दीक्षांत समारोह में हजारों की विधुत लाइट लगाकर जाने क्या दिखाना चाहते हैं।

वहीं बताया गया है कि इसी दौरान दीक्षांत समारोह दिन में किया गया। यह बेफालतू का खर्चा किसलिए किया गया ।यह छात्र नेताओं के गले नही उत्तर रहा।

फिलहाल सभी छात्र नेताओं को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर वाहन में बैठाकर अंयत्र ले जाया गया।

Related posts

यहां क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र के विकास एवं जन-समस्याओं से संबंधित मामलों के त्वरित व कारगर निस्तारण के लिए जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने समन्वित प्रयास करने की प्रतिबद्धता की व्यक्त।

khabargangakinareki

Kedarnath Dham: VIP दर्शन पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

khabar1239

उत्तराखण्ड क्रान्ति दल श्रीनगर कार्यकर्ताओं की बैठक श्रीनगर में सम्पन्न ।जाने उक्रांद की श्रीनगर को लेकर क्या है आगे की रणनीति।

khabargangakinareki

Leave a Comment