Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरमनोरंजनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

कांग्रेस के मुख्य चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने यहाँ प्रचार टीमों को किया रवाना।

कांग्रेस के मुख्य चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा आज प्रातः प्रचार टीमों को रवाना किया।
कुलदीप सिंह पंवार का अपने वरिष्ट नेताओं के साथ” डोर टू डोर” प्रचार अभियान जारी है, शान्ति प्रसाद भट्ट ।

अलग अलग 25 बूथ कमेटियां कर रही सघन प्रचार :

इस क्रम में दिनांक 15 जनवरी को नगर पालिका परिषद टिहरी में अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार ने घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

,आज प्रातः 9बजे दूर संचार कार्यालय से प्रचार अभियान आरंभ कर *ई ब्लॉक* , *सी टाईप थर्ड* *पुलिस लाइन ए* *ब्लॉक* , *सेक्टर 4बी* आदि में प्रचार जारी है,, आज प्रत्याशी के साथ घर घर प्रचार प्रसार अभियान में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा,पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, जिला प्रवक्ता अध्यक्ष मुर्तजा बेग, खुशी लाल,गब्बर सिंह रावत, हरीओम भट्ट, वीरेंद्रदत,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, अनीता शाह, श्रीमती पूनम, सलोनी आदि प्रचार कर रहे है।

दौराने प्रचार के *अध्यक्ष पद* के *प्रत्याशी कुलदीप सिंह पंवार* ने मतदातो को अपनी 21 बिंदुओं वाली अपील/मतमत्र का नमूना/हैड़कार्ड आदि का वितरण करते हुए निवेदन किया कि दिनांक *23 जनवरी 2025 को हाथ के निशान पर मोहर लगा कर मुझे विजय बनाए* मै निष्ठा पूर्वक टिहरी पालिका क्षेत्र की सेवा करूंगा मेरी विजय आप सभी की विजय होगी।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा की लोग भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादे और कोरे भाषणों से ऊब चुके हैं लोगों ने मन बना लिया है कि इस बार स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बहुमत देंगे।

Related posts

ब्रेकिंग:-मतगणना के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के दूसरे दिन शुक्रवार को कैनोई स्प्रिंट की 1000मीटर की दूरी में प्रतियोगिताएं आयोजित,जाने अधिक इस खबर में।

khabargangakinareki

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment