Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालविशेष कवरस्टोरी

जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में आयोजित किया जायेगा तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर।

जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में आयोजित किया जायेगा तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर।

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की ओर से आवेदकों को घर पर पासपोर्ट बनाने की सुविधा देने के लिए जिले के भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में तीन दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर आयोजित किया जा रहा है।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि 6 से 8 फरवरी तक एसडीएम कार्यालय घनसाली में पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप में आवेदकों के नए पासपोर्ट और पुनर्निर्गमन (रिइश्यू) पासपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए जनवरी के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट शुरू हो जाएंगे।

अधिकृत वेबसाइट http://passportindia.gov.in पर जाकर आवेदक अपॉइंटमेंट, फीस सहित फार्म भर सकते हैं।

पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन 50-50 कुल 150 पासपोर्ट तीन दिनों तक घनसाली में बनाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

वहीं उन्होंने बताया कि अब तक नई टिहरी, कोटद्वार में मोबाइल वैन कैंप से पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए दूरस्थ क्षेत्र के आवेदकों को घर पर ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा रही है।

Related posts

श्री ज्योति प्रसाद गैरोला, उपाध्यक्ष (राज्य स्तरीय) बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता में गुरूवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित।

khabargangakinareki

Abhay Deol और Manish Malhotra ने Nainital में ‘Bain Tikki’ की शूटिंग की, स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता में डूब गए।

khabargangakinareki

सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 34 जन शिकायतें/अनुरोध पत्र किये गए दर्ज।

khabargangakinareki

Leave a Comment