Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण।

मुख्य विकास अधिकारी ने किया आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण”

“जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी आनंद चौक पेयजल योजना का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण”

“मुख्य विकास अधिकारी ने लिया जलाशय व पंपिंग स्टेशन का जायजा”

“आनंद चौक क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान हेतु सीडीओ ने दिए निर्देश”

“पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने पर मुख्य विकास अधिकारी का जोर”

जनपद टिहरी गढ़वाल के मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2025 को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जौनपुर विकासखंड में आनंद चौक ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने हटवाल गांव के समीप निर्मित योजना के मुख्य पंपिंग स्टेशन एवं 4.5 एम.एल.डी. क्षमता के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण कर जल शोधन एवं पंपिंग से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त आनंद चौक हेतु निर्मित जलाशय से हो रही जलापूर्ति की स्थिति का भी जायजा लिया गया।

सीडीओ द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर योजना के संचालन एवं सुचारू जलापूर्ति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने लंबे समय से क्षेत्र में चली आ रही विकट पेयजल समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कुछ दूरस्थ घरों में कम जलापूर्ति की समस्या पर अतिरिक्त टैंक एवं पाइप लाइन की मांग भी की गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को संशोधित प्राक्कलन की स्वीकृति उपरांत आवश्यक प्राविधान करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम हटवाल गांव के क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग, राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा में सुरक्षा दीवार, ग्राम मझगांव में भूस्खलन से आवासीय भवनों पर संभावित खतरे, एवं राजकीय इंटर कॉलेज आनंद चौक की क्षतिग्रस्त छत एवं सुरक्षा दीवार से संबंधित समस्याएं रखी गईं। मुख्य विकास अधिकारी ने इन विषयों पर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सीता देवी मनवाल, ग्राम प्रधान करिश्मा देवी, वीरपाल सिंह कठैत, देवेंद्र सिंह राणा, मीना देवी, पूर्व प्रधान जयसिंह अजवाण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, सहित अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम संदीप कश्यप, अधिशासी अभियंता के.एन. सेमवाल, दीप्तांशु पांडे, सहायक अभियंता राजवीर राणा, सुभाष कोटनाला, अपर सहायक अभियंता सुशील सेमेल्टी एवं हपशिबा कुमारी उपस्थित रहे।

 

Related posts

Kurukshetra: गीता, एक दिव्य उपहार; योग, कर्म और भक्ति पर जोर; PM Modi के लिए प्रशंसा; Amit Shah को ‘Fakir’ और CM Manohar Lal को ‘Baba’ के रूप में

khabargangakinareki

जनता मिलन:- जिलाधिकारी ने सुनी जन समस्याएं, कुल 6 जन शिकायतें हुई दर्ज, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश।

khabargangakinareki

Anupam Kher ने Uttarakhand की फिल्म-अनुकूल नीतियों की सराहना की, उनका लक्ष्य इस क्षेत्र में अपनी नई फिल्म की 90% शूटिंग की योजना के साथ

khabargangakinareki

Leave a Comment