“राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में तीसरे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का सफल समापन”
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आयोजित तीसरे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का गुरुवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।
द्वितीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के प्रधानाचार्य पी.के.त्रिवेदी व विशिष्ट अतिथी चौकी प्रभारी जाजल यशवंत सिंह खत्री व प्रधान आमपाटा भगत सिंह भंडारी रहे।
इस अवसर पर विभिन्न एथलेटिक एवं इनडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़, रिले रेस, ऊँची कूद और लंबी कूद जैसी चार प्रमुख प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं।
100 मीटर दौड़ के निर्णायक डॉ. सनोवर रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता का संचालन निष्पक्षता और दक्षता के साथ किया।100 मीटर दौड़ में छात्र संवर्ग में प्रथम अनुज , द्वितीय सिद्धांत, तृतीय आयुष व बालिका संवर्ग से प्रथम रंजना , द्वितीय कोमल, तृतीय प्रीति रही।
ऊँची कूद और लंबी कूद की निर्णायक की जिम्मेदारी डॉ. मीनाक्षी व ममता ने निभाई।ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका संवर्ग में प्रथम अंशिका, द्वितीय मीनाक्षी तृतीय निधि रही व छात्र संवर्ग में प्रथम अनुज द्वितीय आयुष रहे।
लंबी कूद छात्र संवर्ग में प्रथम रंजना, द्वितीय उर्मिला ,तृतीय निधि रही व छात्र संवर्ग में प्रथम सिद्धांत, द्वितीय अनुज, तृतीय विपिन रहे। रिलै रेस में प्रथम तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर पंचम सेमेस्टर, का तृतीय स्थान पर प्रथम सेमेस्टर के छात्र रहे।
इसके अतिरिक्त कैरम प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मीना ने सफलतापूर्वक निभाई।
इस प्रतियोगिता के छात्र संवर्ग में प्रथम आर्यन, द्वितीय विपिन, तृतीय क्रीस रहे। छात्र संवर्ग से प्रथम राखी, द्वितीय आंचल ,तृतीय प्रीति रही।
इन प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मुख्य अतिथि पी.के त्रिवेदी जी द्वारा व विशिष्ट अतिथि यशवंत सिंह खत्री व भगत सिंह भंडारी जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्रथम विजेता को स्वर्ण पदक, द्वितीय विजेता को रजत पदक व तृतीय विजेता को कांस्य पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्यों को व सभी के सहयोग के लिए प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस तीसरे वार्षिक क्रीड़ा समारोह प्रतियोगिता की चैम्पियंस ट्रॉफी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह द्वारा प्रथम छात्र विजेता अनुज व द्वितीय छात्रा विजेता मीनाक्षी व चैम्पियन उपविजेता को मुख्य व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया जिसमें बालिका संवर्ग से उपविजेता रंजना व छात्र उपविजेता सिद्धान्त रहे व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा क्रीड़ा प्रभारी डाॅ संगीता जोशी बिज्लवाण व निर्णायकों, प्रतिभागियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों को सफल क्रीड़ा कार्यक्रम संचालन हेतु बधाई दी गई और राजकीय इंटर कालेज जाजल के क्रीड़ा प्रभारी भूपेंद्र सिंह सैनी व हरेंद्र के सहयोग के लिए आभार अभिव्यक्त किया गया व आगामी वर्ष में और अधिक विस्तृत एवं समृद्ध खेल समारोह आयोजन की आशा व्यक्त की।
अंत में मुख्य अतिथि द्वारा कीड़ा प्रभारी डॉ संगीता जोशी बिज्लवाण को खेल समारोह के सफल आयोजन हेतु सराहना व बधाई देते हुए क्रीड़ा प्रतियोगिता समारोह के समापन की घोषणा की गई।
