Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंगः-पुलिस हाईटेक सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से करेगी गश्त निगरानी। पंकज भट्ट।

स्थान नैनीताल।
पुलिस हाईटेक स्कूटर से करेगी गश्त निगरानी। पंकज भट्ट।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में पुलिस प्रशासन भी अब हाईटेक स्कूटर से करेगी गश्त ।
अब चोर, उच्चके नही बच पाएंगे पुलिस की गिरफ्त से।
यहाँ बता दे सरोवर नगरी नैनीताल में मॉल रोड व अन्य स्थानों पर पुलिस अब अमेरिकन आयातित सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” से करेगी गश्त निगरानी।
उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट पुलिसिंग एवं तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए अशोक कुमार, श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा नैनीताल भ्रमण के दौरान एसएसपी नैनीताल, पंकज भट्ट के माध्यम से नैनीताल पुलिस को दो अमेरिकन सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर “सिगवे” सौंपे गए।

एस एस पी पंकज भट्ट ने बताया सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटरो को पर्यटन के दृष्टिगत थाना मल्लीताल और तल्लीताल को आवंटित किए है।

थाना मल्लीताल पुलिस द्वारा उपरोक्त सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर माल रोड नैनीताल में गश्त शुरू की गई।
सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से पर्यटक स्थलो में पुलिस गश्त इसीलिए ज्यादा प्रभावी है ।
उन्होंने कहा मालरोड नैनीताल मैं पर्यटकों की अत्यधिक चहल कदमी के दृष्टिगत चौपहिया वाहनो से भीड़भाड़ वाले स्थानों एवं संकरी गलियों में गश्त करना बमुश्किल हो जाता था।
लेकिन अब ऐसे स्थानों में पुलिस सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर के माध्यम से आसानी से पहुंच सकेगी।

Related posts

ब्रेकिंग:-विश्व बधिरता दिवस” सप्ताह के उपलक्ष्य में एम्स ऋषिकेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित, विभाग द्वारा मूक बधिरों के लिए मूक बधिर रजिस्ट्री बेबसाईट लान्च।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-डंफर से टकराकर बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा युवक घायल।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स, ऋषिकेश में मनाया गया विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस।

khabargangakinareki

Leave a Comment