अंकिता के हत्यारों दोषियों को कड़ी सजा मिले, हर जगह है यही मांग।
रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भी भाजपा व बीभिन्न संगठनों के द्वारा ऋषिकेश यमकेश्वर में अंकिता भंडारी हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा की मांग व मृतका की आत्मा के शांति के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा नगर के मल्लीताल पंत पार्क में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान दो मिनट के मौन रखकर दिवंगत अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य,मंडल अध्यक्षआनंद बिष्ट, युवा मोर्चा अध्यक्ष आसु उपाध्याय, कुमाऊ संयोजक मोहित सिंह रौतेला, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपिका विनवाल,जीवंती भट्ट,सभासद भगवत रावत सागर आर्य,प्रेमा अधिकारी,गजाला कमाल, मोनज साह जगाती, मोहित रौतेला,प्रेमा अधिकारी मानसी मंडल,आशीष कांडपाल,नीरज तंवर,मोहित गोयल, संतोष कुमार,राहुल नेगी मुकेश मेहरा, सुरेंद्र बिष्ट, आकांक्षा तिवारी,देवेन्द्र बगड़वाल आदि मौजूद रहे।