Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारउत्तराखंडविशेष कवर

ब्रेकिंग:-दीपावली में ग्राहक के  लक्री ड्रा में निकला मोबाईल।

रिपोर्ट:- गोविन्द रावत

दीपावली में ग्राहक के  लक्री ड्रा में निकला मोबाईल

त्यौहारी सीजन को लेकर लोगों में दीवाली त्यौहार का बेसब्री से इंतजार रहता है।

लंबे समय से लोग खुलकर दीपावली त्यौहार बनाने की तैयारी की ऐसे पर रामनगर सचिन इंटरप्राइजेज में भी ग्राहकों को दिवाली मौके पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप खरीदने में भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

वहीं सचिन इंटरप्राइजेज रामनगर से तुलसी देवी ने 24500रू का सेमसंग A33 मोबाईल ख़रीदा लकी ड्रॉ कूपन को स्केज करनें उन्होंने 10हजार फोन जीता।

उन्हें दीपावली गिफ्ट दिया गया साथ ही उन्हें उपहार जीतने पर बघाई दी।

वहीं सचिन इंटरप्राइजेज के प्रबंधक का कहना है कि दिवाली मौके पर ग्राहकों स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप खरीदने में भारी डिस्काउंट मिल रहा है, उन्होंने यह भी कहा कि इस दीपावली त्यौहार पर  ग्राहकों ने भी जमकर खरीदारी की।

Related posts

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश में सेंटर फॉर एविडेंस सिन्थेसिस एंड पब्लिक पॉलिसी के तत्वावधान में साक्ष्य आधारित चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-देर रात मूसलाधार वर्षा से 1 राज्य मार्ग व 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

khabargangakinareki

आस्था :-15 जून को मनाया जायेगा कैची धाम मन्दिर में नीम करौली महाराज का स्थापना दिवस । दुल्हन की तरह सज गया है कैची धाम।

khabargangakinareki

Leave a Comment