Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाउत्तराखंडखेलदिन की कहानी

ब्रेकिंग:-सल्ट में रविवार को युवा शक्ति संगठन नेवल गांव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में वाॅलीबाल टुनामेंट का आयोजन।

रिपोर्टर गोविन्द रावत

नेवल इंटर कॉलेज में बाॅलीबाल का शुभारंभ

सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में रविवार को युवा शक्ति संगठन नेवल गांव द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज नेवलगांव के प्रांगण में वाॅलीबाल टुनामेंट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पुष्पा भट्ट, ग्राम प्रधान नेवल गांव सरिता, पूर्व राज्य मंत्री दिनेश मेहरा प्रतिनिधि सुरेश ध्यानी,प्रघान प्रतिनिधि तराड़ राकेश मठपाल ने किया।

वाॅलीबाल टूनामेंट मछोड और तड़म के बीच खेला गया जिसमें तड़म प्रथम स्थान पर मछोड द्वितीय स्थान पर रहा ।

वाॅलीबाल टूनामेंट में 14 टीमों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय स्थान की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वाॅलीबाल टूनामेंट के प्रति खिलाड़ियों काफी उत्साहित नजर आये ।

इस मौके पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पुष्पा भट्ट, संरक्षक शंकर मठपाल, सलाहाकार जीतेन्द्र सिंह, लाल सिंह, कमलेश बिष्ट, आनन्द सिंह, अघ्यक्ष सुरेश ध्यानी, उपाध्यक्ष, दान सिंह बिष्ट, अमित मठपाल, सचिव योगेश बिष्ट, कोषाध्यक्ष घर्मेन्द्र भण्डारी, उपसचिव नीरज बिष्ट, मीडिया प्रभारी कैलाश मेहरा, दीपक घ्यानी, मनोज बिष्ट, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

ब्रेकिंग:-शीशम झाड़ी मैं श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ का आयोजन के चतुर्थ दिवस पर कृष्ण जन्म महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया ।

khabargangakinareki

यहां PWD गेस्ट हाउस के पास के जंगल में लगी आग को फायर की टीम ने किया काबू।

khabargangakinareki

Uttarkashi tunnel: अब रैट माइनर्स के सहारे, चूहों की तरह सुरंग खोद मजदूरों को निकालेंगे बाहर

khabargangakinareki

Leave a Comment