राजकीय महाविद्यालय कुणीघार मानिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन।
रिपोर्ट:-गोविन्द रावत
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय महाविद्यालय कुणीघार मानिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
रक्त में शिविर में 50 छात्र छात्राओं ने रक्त दान किया गया।इस मौके पर दिनेश रावत , वीरेंद्र रावत ,विक्रम रावत ,पिंकी गहत्याडी, महेंद्र सिंह,खुशबू नेगी, रितु बिष्ट, ललित मनराल , बबीता गहत्याडी आदि छात्र, छात्राओं मौजूद थे।