Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूननैनीतालराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:-21वीं सदी के स्वप्न दृष्टा थे राजीव गांधी :- राकेश राणा

*21वीं सदी के स्वप्न दृष्टा थे राजीव गांधी :- राकेश राणा*

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न आधुनिक भारत के अग्रणी नेताओं में शुमार 21वीं सदी के महानायक संचार क्रांति पंचायती राज और भारत को विश्व के अग्रणी राष्ट्रों में पहचान दिलाने वाले राजीव गांधी जी की आज 89 में जन्म जयंती है ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण सिंह भंडारी वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद भट्ट पीसीसी सदस्य देवेंद्र नोडीयाल लखबीर सिंह चौहान द्वारा जिला चिकित्सालय बोराडी में जाकर बीमार लोगों का हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए।

वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत ममता उनियाल मीना शाह द्वारा निर्मल आवास केमसारी टीनशेड में बच्चों के बीच में राजीव जी का जन्मदिन मनाया और बच्चों को फल वितरित किए ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राजीव जी अब हमारे बीच नहीं हैं।

लेकिन उनका विजन हम सबको अभी भी प्रेरणा देता है।

राजीव जी ने देश में कंप्यूटर की शुरुआत कर विकास को गति दी थी। राजीव गांधी पेशे से पायलट थे और राजनीति में इनकी कोई रूचि नहीं थी।

1980 में भाई संजय गांधी की मृत्यु के बाद राजीव 1982 में राजनीति में उतर आये।
21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में इनकी मृत्यु हो गई थी
मां इंदिरा की मौत के बाद राजीव देश के सातवें प्रधानमंत्री बने भारत सरकार ने इन्हें 1991 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया।
राजीव गांधी के पास देश को आगे ले जाने का विजन था।

Related posts

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचकर पूर्व काबीना का जाना हाल। वहीं अपने स्वास्थ्य जांच को पहुंची वरिष्ठ आंदोलनकारी व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष की भी पूछी कुशलक्षेम।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-पहाड़ी कला को विश्व पटल पर पहचान मिलेगी। दीपक रावत।

khabargangakinareki

Harbans Kapoor Death: भाजपा की सबसे जिताऊ सीट पर अब कौन संभालेगा विरासत, नए चेहरे को लेकर शुरू हुई चर्चा

cradmin

Leave a Comment