Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

अण्डर-18 बालक वर्ग की वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 एवं 14 जनवरी 2025 को ओंकारानंद सरस्वती मिलयम स्कूल मुनिकीरेती में किया जायेगा।

अण्डर-18 बालक वर्ग की वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 एवं 14 जनवरी 2025 को ओंकारानंद सरस्वती मिलयम स्कूल मुनिकीरेती में किया जायेगा।

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दीपक रावत ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, नरेन्द्रनगर टिहरी के द्वारा अण्डर-18 बालक वर्ग की वालीबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 एवं 14 जनवरी 2025 को ओंकारानंद सरस्वती मिलयम स्कूल मुनिकीरेती में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाली टीमों को विभागीय मानकों/नियमानुसार खेल विभाग नरेंद्रनगर के द्वारा आने-जाने का किराया/भोजन भत्ता/आवासीय सुविधा / अनुसांगिक व्यय तथा विजेता/उपविजेता टीमों के प्रत्येक खिलाडियों, टीम मैनेजर आदि को आर्कषक पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को अनिवार्य रूप से दिनांक 11 जनवरी 2025 की सांय 5.00 बजे तक टीम के प्रतिभाग की सूचना मोबाइल नंबर 7060721239 पर देनी होगी।

बिना सूचना के किसी भी टीम एवं खिलाड़ी को प्रतियोगिया में प्रतिभाग करने का अवसर नहीं मिलेगा।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को खेल किट में आना अनिवार्य है।

बिना खेल किट के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सम्मलित नहीं होने दिया जायेगा तथा प्रतियोगिता अवधि तक खिलाड़ियों को सुरक्षित रुप से रखने जाने-ले जाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी टीम प्रभारी/मैनेजर/कोष एवं स्कूल की होगी।

प्रतियोगिता अवधि में अनुशासनहीनता करने वाले खिलाड़ी को तत्काल प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जायेगा।

प्रतियोगता में खेल के दौरान किसी भी प्रकार से कोई विवाद होने पर प्रतियोगिता प्रभारी एवं जिला खेल अधिकारी का निर्णय सभी टीमों को मान्य होगा।

सभी टीम मैनेजर प्रतियोगिता अवधि में कार्यालय को अपना बैंक खाते की छायाप्रति, आधार की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेगे।

Related posts

Harbans Kapoor Death: जीवनभर लैंब्रेटा स्कूटर में चलते रहे कपूर, आखिरी सफर पर निकले तो हर आंख हुई नम, तस्वीरें

cradmin

नगर निगम ऋषिकेश में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक मनाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ।

khabargangakinareki

PM Modi ने Uttarakhand वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया, double engine विकास के लिए राज्य की क्षमता की सराहना की और 3 लाख करोड़

khabargangakinareki

Leave a Comment