Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीमनोरंजनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

38वें राष्ट्रीय खेलों की टॉर्च/मशाल यात्रा, शुभंकर जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 14 जनवरी, 2025 को विकासखण्ड भिलंगना, टिहरी गढ़वाल से प्रवेश कर रही है।

38वें राष्ट्रीय खेलों की टॉर्च/मशाल यात्रा, शुभंकर जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 14 जनवरी, 2025 को विकासखण्ड भिलंगना, टिहरी गढ़वाल से प्रवेश कर रही है।

उक्त टॉर्च यात्रा कार्यक्रम के स्वागत हेतु 15 जनवरी, 2025 को जनपद मुख्यालय में प्रभात फेरी स्कूली बच्चों द्वारा क्रॉस कन्ट्री दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, खेल प्रतियोगिता, स्वीप सम्बन्धी गतिविधियां एवं अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में 15 जनवरी को
प्रातः 09:00 बजे डाइजर से क्रॉस कन्ट्री दौड़ एवं प्रभात फेरी का आयोजन शिक्षा विभाग/ खेल विभाग / युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।

9तत्पश्चात बौराडी स्टेडियम में प्रातः 11:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम (सूचना विभाग द्वारा), 11:30 बजे खेल प्रतियोगिता का आयोजन (खेल विभाग/युवा कल्याण विभाग द्वारा), 12:30 बजे बौराडी स्टेडियम स्वीप सम्बन्धी गतिविधियां (खेल विभाग/युवा कल्याण विभाग/पंचस्थानीय कार्यालय द्वारा) तथा 12:45 बजे अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह (खेल विभाग द्वारा) किया जायेगा।

जनपद टिहरी में 15 जनवरी से 17 जनवरी 2025 तक 38 वें राष्ट्रीय खेलों से संबंधित मशाल रैली का रूट चार्ट घनसाली-टिहरी-चंबा- नरेंद्रनगर-थौलधार -उत्तरकाशी होगा।

Related posts

आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के तहत मोरी में ‘संपूर्णता अभियान‘ शुरू।

Harish Rawat: Adani और Ambani जैसे बड़े उद्यमियों के Dehradun आने पर कांग्रेस किसानों की आवाज को सत्ता तक पहुंचाने का आदान-प्रदान।

khabargangakinareki

हरबंस कपूर: याद आता है वह जमाना, जब दिनभर अपना-अपना प्रचार करने के बाद एक ठिए पर पीते थे चाय 

cradmin

Leave a Comment