Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंड

उत्तराखंड- आज दो बार भूकंप के झटको से डोली धरती, जानें तीव्रता…

उत्तराखंड में लगातार हल्के भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक बार फिर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में आज 12 घंटे के भीतर दो भूकंप के झटके आए है। जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए। इन झटकों से लोग दहशत में है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी और बागेश्वर में भूकंप के झटकों से धरती डोली है। पहले बागेश्वर में सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 2.5 मैग्नीट्यूड रही। वहीं इसके बाद शाम को उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी में शाम करीब 4 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड थी। जिसकी गहराई धरती से 5 किलोमीटर नीचे थी। हालांकि अभी तक कहीं से नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन संबंधित अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले हाल ही में बीते शनिवार को चमोली में भूकंप के झटके से धरती डोली थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 2.8 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी। वहीं भूकंप का केंद्र भूकंप पृथ्वी की सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई पर दर्ज था।

गौरतलब है कि उत्‍तराखंड के ज्‍यादातर इलाके भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। उत्‍तरकाशी और चमोली में दो बड़े भूकंप आ चुके हैं। उत्‍तरकाशी में 20 अक्‍टूबर 1991 को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 29 मार्च 1999 को चमोली में दूसरा बड़ा भूकंप आया था। इस भूकंप हादसे में 100 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई थी।

Related posts

ब्रेकिंग:-संगमचट्टी-अगोड़ा मोटर मार्ग पर दुःखद हादसा।

khabargangakinareki

बड़ी खबर: एम्स मे डीन एकेडमिक के कार्यालय का घेराव और हड़ताल जारी, ये है मामला…

cradmin

ब्रेकिंग:-उपला टकनौर में मनाया जा रहा है दो दिवसीय हरदुदा मेला, रात्रि में मनाई जाती है दूध की होली।

khabargangakinareki

Leave a Comment