Khabar Ganga Kinare Ki
उत्तराखंड

उत्तराखंडः रक्षाबंधन की इस दिन होगी छुट्टी, ये आदेश हुआ जारी…

रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर कंफ्यूजन है। ऐसे में इसे लगभग दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त मनाया जा रहा है। ऐसे में ये भी परेशानी है कि किस दिन राजकीय कार्यालय और कोर्ट बंद रहेगे। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के अवकाश को लेकर आदेश जारी किया गया है। देहरादून कोर्ट 31 अगस्त को बंद रहेंगे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जारी आदेश में लिखा है कि बार एसोसिएशन, देहरादून के प्रत्यावेदन, वादकारियों की सुविधा के दृष्टिगत एवं रक्षा बन्धन के पर्व का अवकाश राजकीय कार्यालयों एवं माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दिनांक 31.08.2023 को होने के फलस्वरूप जनपद देहरादून के न्यायालयों में दिनांक 31.08.2023 को रक्षाबन्धन का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

इसके साथ ही आदेश में आगे लिखा है कि पूर्वदिश संख्या – 05/2023 दिनांकित 20.01.2023 में आंशिक संशोधन करते हुये दिनांक 23.11.2023 को घोषित इगास- बग्वाल का स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है। दिनांक 31.08.2023 को नियत पत्रावलियां दिनांक 01.09.2023 को प्रस्तुत की जायेगी।

Related posts

Water crisis: Uttarakhand जल संस्थान देरी, कर्मचारियों की कमी और शीर्ष पदों की रिक्तियों से जूझ रहा है, जिससे ₹5,000+ करोड़ की परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं।

khabargangakinareki

पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ शासकीय कार्यों का निर्वहन सुनिश्चित किया जाए। दीपक रावत।

khabargangakinareki

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों में 03 माह के अन्दर लिखित शिकायत केस दर्ज कर सकते हैं।‘‘

khabargangakinareki

Leave a Comment