Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

क्रिटिकल केयर यूनिट हेतु भूमि चयन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

’क्रिटिकल केयर यूनिट हेतु भूमि चयन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण।’’

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण हेतु जिला चिकित्सालय बोराडी नई टिहरी के समीप बनी भूमि चयन को लेकर निरीक्षण किया गया। क्रिटिकल केयर यूनिट के तहत 50 बेड का ब्लॉक तैयार करने के साथ ही उसमें सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था की जानी है।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार पार्किंग स्थल एवं आस पास जगह का निरीक्षण कर जगह चिन्हित कर सम्बन्धित इंजीनियर को डिजाइन तैयार करने को कहा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ से जिला चिकित्सालय में ओपीडी, औषधि एवं चिकित्सालय मंे चल रहे निर्माण/मरम्मत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को चिकित्सालय में जो दवाईयां उपलब्ध न होने पर बाहर से दवाई लिखी जाती हैं, उसके बारे में उन्हें संक्षिप्त में जानकारी भी दी जाये।

इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में चल रहे निर्माण/मरम्मत कार्यों प्रगति लाते हुए कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी से कहा कि जिला चिकित्सालय के समीप कोई वाहन सड़क में पार्क न हो, सभी वाहनों को पार्किंग में ही खड़ा करवाया जाये।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. श्याम विजय, सीएमएस डॉ. अमित राय, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा बालगंगा मण्डल ने किया युवा नेता प्रशांत जोशी का भाजपा में शामिल होने पर स्वागत।

khabargangakinareki

एम्स ऋषिकेश में विश्व स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्ताधान एवं रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

khabargangakinareki

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया, जागरूकता और कार्रवाई के माध्यम से

khabargangakinareki

Leave a Comment