Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

यहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की*।

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर कांग्रेसजनों द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बापू के विचार और सिद्धांत हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम देश में न्याय को स्थापित करेंगे।

आपको बताते चलें कि आज के ही दिन 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

महात्मा गांधी का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है
30 जनवरी 1948 को देश के इतिहास में एक काले दिन के तौर पर दर्ज है. इसी दिन दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी (उम्र 78 वर्ष) की हत्या कर दी थी.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा कि आज देश में नाथूराम गोडसे की विचारधारा पनप रही है और गांधी वादी विचारधारा का हनन किया जा रहा है जो देश के हित में अच्छा नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने आजादी के समय अंग्रेजों की मुखवीरी की थी आज वही लोग गोडसे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं और गांधी के विचारों को कुचलने का काम कर रहे हैं।।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा,महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, सहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार , राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुशर्रफ अली पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौटियाल वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह असवाल वार्ड सभासद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल कांग्रेस के उपाध्यक्ष संजय रावत मौजूद थे।

Related posts

बड़ी खबर:- सीए राजेश्वर पैन्यूली, साहब सिंह कुमाई तथा मनीषा पंवार के साथ कई लोगों ने की घर वापसी तो कइयो ने थामा कमल का साथ।

khabargangakinareki

ध्यान दे:-यमुनोत्री व गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नहीं होगी वाहनों की आवाजाही*

khabargangakinareki

अपर पुलिस महानिदेशक/राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, निर्वाचन, उत्तराखण्ड द्वारा रूद्रप्रयाग के 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद प्रभारी रूद्रप्रयाग के साथ की गई वीडियो कान्फ्रेसिंग ।

khabargangakinareki

Leave a Comment