Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालविशेष कवरस्टोरी

जल ही जीवन है। जल है तो हम सब हैं। प्रो ललित तिवारी।

स्थान। नैनीताल।

जल ही जीवन है। जल है तो हम सब हैं। प्रो ललित तिवारी।

रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी

नैनीताल।। सरोवर नगरी नैनीताल नव सांस्कृतिक सत्संग समिति रामलीला मैदान में नगर पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे के सहयोग से यूपीईइस जो कि जी बी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एंवरमेन्ट कोशी कटार मल अल्मोड़ा द्वारा देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वहीं इस मौके पर डॉ मधुवेन शर्मा ने कहा वह जनपद नैनीताल के तमाम झरनों, नदी, तालाब व श्रोत के पानी की जाँच करने आई हैं उन्होंने बताया कि पानी पीने योग्य कौन कौन सा है।

इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों की आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।

जिसमें पानी को किस तरह संचय किया जा सके। सभी प्रतियोगिता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो ललित तिवारी ने कहा सेफ वाटर सेफ हेल्थ उन्होंने कई बच्चों से भी सवाल किये।

श्री तिवारी ने कहा पानी की बचत करना हम सब का दायित्व बनता है।

अगर पानी की बचत नही होगी तो तमाम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जल ही जीवन है। एक दिन में कम से कम दो लीटर पानी पीना चाहिए।

इस मौके पर नगर पालिका सभासद रमेश प्रसाद, दिनेश जोशी, हरिश पाठक, गोरव जोशी, इंद्र सिंह रावत, कैलाश जोशी, नारायण कार्की, बिजेंद्र सिंह बिजी, बच्ची भाई, श्री राठौर,कृष्णा गोस्वामी, हर्षित जोशी संचालन गणेश लोहनी गुरुजी ने किया।

Related posts

Tunnel Rescue: pipes के जरिए एस्केप tunnel से ऐसे बाहर निकाले जाएंगे श्रमिक, तस्वीरों में देखें कैसी है तैयारी

khabargangakinareki

Investor Summit: छह मेगा किचनों से platinum, gold और diamond श्रेणियों में पाक कला का शानदार प्रदर्शन, जिसमें PM Modi और औद्योगिक नेताओं

khabargangakinareki

Nainital : High Court ने Supreme Court द्वारा जारी की गई मार्गदर्शिकाओं पर स्वो मोटू सुनवाई ली

khabargangakinareki

Leave a Comment