धरासू पुलिस ने गांव-गांव में जाकर जानी सीनीयर सिटीजन की कुशलक्षेम।
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
जरुरतमद बुजुर्ग माताजी को रसद सामग्री वितरित की गयी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन* में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा *कम्युनिटी पुलिसिंग* के अन्तर्गत गांव-गांव में मीटिंग/चौपाल लगाकर ग्रामीणों व आमलोगों के साथ सम्पर्क साधकर उनको नशा, साईबर तथा अन्य सामाजिक अपराधों के प्रति जागरुक कर नशे व अपराध के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने की अपील की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग व असहाय व्यक्तियों का हालचाल जानकर यथासम्भव सहायता के प्रयास किये जा रहे।
इसी क्रम में आज 10 फरवरी 2025 को *प्रभारी निरीक्षक धरासू, दिनेश कुमार के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस द्वारा ग्राम जिव्या व जुणगा में जाकर वयोवृद्ध एवं असहाय लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई, ग्राम जोखड़ी, बनचौरा मे सीनियर सिटीजन/बुजुर्गों से संपर्क स्थापित कर गांव की एक बुजुर्ग माताजी श्रीमती राजो देवी(86 वर्ष) को खाद्यान सामग्री उपलब्ध करवायी गयी तथा निकट भविष्य मे माताजी को हरसम्भव मदद का भरोसा दिया गया।
इस दौरान पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर ग्रमीणों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर तथा महिला अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये डायल 112 व साईबर हेल्पलाईन 1930 की जानकारी दी गयी।
सभी से नशे, अपराध तथा कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपाील की गयी।
*डुण्डा पुलिस ने जाना कुरहा गांव के बुजुर्गजनों का हाल।*
वही प्रभारी चौकी डुण्डा उपनिरीक्षक प्रकाश राणा* के नेतृत्व में चौकी *डुण्डा पुलिस* द्वारा ग्राम कुरहा में जाकर सीनियर सिटिजन के साथ मीटिंग कर उनकी कुशलक्षेम जानी गयी।
बुजुर्गजनों की समस्याओं को सुना गया, सभी को सम्पर्क नम्बर आवंटित कर किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत व सहायता हेतु सुचित करने तथा त्वरित सहायता का भरोसा दिया गया।