Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगाँठ पर दूरस्थ गांव गैंवाली में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न।‘

आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगाँठ पर दूरस्थ गांव गैंवाली में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न।‘‘

‘‘जनपद टिहरी के 180 अटल आयुष्मान केन्द्रों में आयोजित की गई स्वास्थ्य गतिविधियां।‘‘

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में आयुष्मान भारत की 7वीं वर्षगाँठ पर सोमवार को जनपद के सभी 180 अटल आयुष्मान अरोग्य केन्द्रों में स्वास्थ्य गतिविधियां आयोजित की गई।

इस मौके पर गैर संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की जांच, टीकाकरण, एनिमिया टैस्टिंग, किशोर/किशोरियों को स्वास्थ्य सलाह तथा निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ गांव गैंवाली में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों को उक्त स्वास्थ्य सुविधाआंे का लाभ प्रदान किया गया।

वहीँ उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों की मांग पर प्रत्येक माह 14 तारीख को यहां पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर तोली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को तैनात कर दिया गया है।

ग्रामसभा गैवाली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर ग्राम वासियों तथा प्रशासक ग्राम प्रधान बचन सिंह रावत द्वारा जिलाधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद करते हुये कहा कि प्रत्येक माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने पर लोगो को बेहरत स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी व लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहेगे।
वहीँ गांव में स्वास्थ्य शिविर के दौरान डा. विशाल चौहान डा. अनुभव कुडयाल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बिष्ट ए.एन.एम. मिनाक्षी जखेडी श्री विनोद मेहर मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषभ उनियाल व विवेक बागडी के द्वारा भ्रमण किया गया।

Related posts

ब्रेकिंग:-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में विधानसभा देवप्रयाग के कक्षा 10 की परिषदीय परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं हेतु आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2023 में शामिल छात्रों के दल को फ्लैग ऑफ कर किया रवाना।

khabargangakinareki

महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के जयकारों व भजनों से सरोवर नगरी हुई गुंजायमान।

khabargangakinareki

मद्महेश्वर मंदिर: द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

khabargangakinareki

Leave a Comment