Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी ने किया सकलाना क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं/ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने किया सकलाना क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं/ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण“

बुधवार 21 मई 2025 को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकासखंड जौनपुर के सकलाना क्षेत्र के सत्यों पुजार गांव, मंजगांव, उनियाल गांव, केवालगांव व हटवाल गांव सहित क्षेत्र में विभिन्न विभागों के द्वारा कराए जाए रहे विकास परक योजनाओं एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इन क्षेत्रों में सारा द्वारा निर्मित चेकडैम का निरीक्षण कर उनकी साफ सफाई करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। सारा द्वारा क्षेत्र में बनाये जा रहे तीन दर्जन चेक डैम में अधिकाशें पर कार्य पूर्ण हो गया है।

कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों घेरबाड़, किसानी, बागवानी कार्या के निरीक्षण के दौरान और अधिक क्षेत्र में घेरबाड करने तथा फसलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने व बागवानी में वृद्धि करने हेतु ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।

मत्स्य पालक पंचम हटवाल के मत्स्य तालाबो का निरीक्षण कर तालाबों की साफ सफाई रखने के निर्देश दिये । इस अवसर पर सारा परियोजना के उप निदेशक ने बताया की सारा द्वारा निर्मित चेक डैम का पानी सीधा मत्स्य तालाबो पर पहुंचने से मत्स्य पालक को इसका काफी फायदा मिल रहा है ।

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव, सेलवानी में निरीक्षण के दौरान शिक्षक और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए, एक मानसिक अस्वस्थ बच्चे के उपचार हेतु एसडीएम धनोल्टी को तुरंत उपचार सम्बन्धी सभी औपचारिकता करने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने रायपुर मरोड़ा कुमाल्डा मोटर मार्ग के डेंजर जोन का निरीक्षण किया और लो.नि. विभाग को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सड़क पर पडे पीरूल को हैंड–मशीन के जरिए एकत्रित करने और सड़क पर सफाई के निर्देश सम्बन्धितो को दिए।
इस अवसर जिलाधिकारी को क्षेत्र के लोगो द्वारा विभिन्न प्रकार के मांग पत्र प्रस्तुत किये जिस पर उचित कार्यवाही के आश्वासन दिए गए ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने उपस्थित अधिकारियों को समय समय पर क्षेत्र का भ्रमण करने तथा आगामी बरसात के मध्यनजर तैयारियां करने के निर्देश दिए।

इस अवसर उप निदेशक सारा नवीन बर्फवाल, एसडीएम मंजू रजपूत, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित लोनिवि, कृषि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Related posts

एम्स में भर्ती मजदूरों का हाल-चाल लेने पहुचे राज्यपाल, कहा- परीक्षा में सभी सफल

khabargangakinareki

अपर सचिव लोक निर्माण विभाग एवं वन, उत्तराखण्ड शासन विनीत कुमार द्वारा गुरूवार को विकास खंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत बागवान ग्राम और विकासखण्ड देवप्रयाग में यहाँ की गई चौपाल।

khabargangakinareki

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की समस्याएं।

khabargangakinareki

Leave a Comment