Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आहूत किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 28 जन समस्याएं की गयी दर्ज।

‘‘जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जनता दर्शन कार्यक्रम।‘‘

सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आहूत किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की 28 जन समस्याएं दर्ज की गई।

जनता दर्शन कार्यक्रम में टिहरी बांध डूब क्षेत्र भटकण्डा के ग्रामीणांे ने पट्टी खास की बेनाप भूमि पर बेनाप भवनों एवं परिसम्पत्तियों के प्रतिकर भुगतान की मांग की गई, जिस पर अधीक्षण अभियन्ता पुनर्वास को जांच कर पत्रावाली प्रस्तुत करने को कहा गया।

ग्राम कुमाईं तहसील जाखणीधार के लोगों ने ग्राम सभा सान्दणा कोट के कुमाईं नामे तोक में विद्युत लाईन बिछाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत टिहरी को तत्काल विद्युत कनेक्शन लगाने के निर्देश दिये गये।

ग्राम थान पट्टी नरेन्द्रनगर के चतर सिंह ने बकारा नामे तोक में स्थित भूमि के सीमांकन करवाये जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर को स्थलीय जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया।

रौलाकोट पट्टी रैका निवासी अरविन्द नौटियाल ने डोबरा-चांठी-मदननेगी सड़क तथा झीवाली-ओखला मोटर मार्ग पर आये मलवा को हटाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि बौराड़ी को निरीक्षण कर प्राक्कलन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने मानसून के जल्दी आगमन पर आपदा, सड़क, पेयजल, सिंचाई, खाद्य आपूर्ति आदि सभी संबंधित विभागों को अपनी तैयारी रखने के निर्देश दिये।

लोक निर्माण विभाग को सभी जेसीबी और लेबर की विभाग में पूर्ति करने और उनके दूरभाष नम्बर आपदा के साथ शेयर करने को कहा गया।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि ‘सरकार जनता के द्वार’ के दौरान गांव में भ्रमण करने के बाद उनकी समस्याओं का निवारण भी ससमय किया जाए।

इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अपने विभागों और केंद्रों का निरीक्षण करने एवं समय से रिपोर्ट लिखने, कार्यालय से बाहर के कार्यों के लिए व्यक्तियों की सूचना संचलन रजिस्टर में दर्ज करने और रोस्टर लगाने को कहा गया।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी और जनता के लोग उपस्थित रहे।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय बाजरा सम्मेलन में मिलेट क्षेत्र में निवेश के लिए Uttarakhand को सर्वश्रेष्ठ राज्य चुना गया, कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री Modi और CM Dhami

khabargangakinareki

आये दिन रात चलती बसों में चोरी करने वाले उच्चकों को पुलिस ने धर दबोचा और पहुँचाया जेल की सलाख़ों के पीछे।

khabargangakinareki

जनपद क्षेत्रांतर्गत 04 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों कुल 10 नागर निकायों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

khabargangakinareki

Leave a Comment