स्थान। नैनीताल।
नैनीताल पुलिस द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कैंची धाम में श्रद्धा का सैलाब*
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से 15 किलोमीटर दूर कैची धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 जून को लाखों श्रद्धालुओं द्वारा बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया जायेगा।
यहाँ बता दें श्री नीम करौली बाबा जी के *स्थापना दिवस की पूर्व संध्या* पर *कैंची धाम* में *देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं का अपार श्रद्धा* नजर आ रही है।
भक्तगण संध्या आरती में भावविभोर होकर बाबा जी की भक्ति में मग्न हो रहे हैं।
मंदिर परिसर से बाहर सड़कों तक *“बोलो नीम करौली बाबा की जय”* के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा।
भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करने हेतु प्रहलाद मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा* कैंची धाम क्षेत्र में प्रभावी सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
🔸 पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार *यातायात संचालन, पार्किंग व्यवस्थाओं* की निगरानी की जा रही है।
🔸 सुरक्षा की दृष्टि से *बीडीएस टीम, डॉग स्क्वॉड व ड्रोन्स के माध्यम से निगरानी* रखी जा रही है।
🔸 *112 सेवा व स्थानीय सहायता नंबर* पर चौबीसों घंटे पुलिस सहायता उपलब्ध है।
🙏 *नैनीताल पुलिस की अपील यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित रूट एवं पार्किंग स्थलों का ही प्रयोग करें।*
*सहायता के लिए तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी अथवा हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें।*
📞 सहायता हेतु- 112,, 9411112979, 9412087770