Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर सुनी आपत्तियां – टिहरी गढ़वाल”

दिनांक 16 जून 2025, सोमवार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रधान व प्रमुख पदों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के आरक्षण पर प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई की गई।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है, पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रस्तावों के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले से आपत्ति दर्ज कराई गई है, जिसके निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

डीपीआरओ एम एम खान ने बताया कि अभी तक उत्तरप्रदेश की नियमावली लागू थी, इस बार उत्तराखंड नियमावली के अनुसार अनुपादिक आधार, कुल जनसंख्या और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ।

वहीं उन्होंने कहा कि कुछ आपत्तियां महिला वर्ग के लिए आरक्षित सीट पर प्राप्त हुई है और कुछ एससी–एसटी और ओबीसी वर्ग के आरक्षण पर प्राप्त हुई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, पंचायती राज कार्यालय से अधिकारी, कर्मचारी एवं नौ विकास खंड से आपत्ति दर्ज करने आए लोग उपस्थित रहे।

 

Related posts

प्रदेश के बेहत्तर अस्पतालों में जल्द शुमार होगा जिला चिकित्सालय टिहरी गढ़वाल।‘‘ ‘‘जिला चिकित्सालय टिहरी गढ़वाल का कोरोनेशन की तर्ज पर किया जायेगा सुधार।

khabargangakinareki

ब्रेकिंगः-विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-07 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस के चैकिंग अभियान लगातार जारी।

khabargangakinareki

Leave a Comment