Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवरस्टोरी

चार धाम यात्रा के दौरान यात्री केंपटी वॉटर फॉल में मिटा रहे हैं थकान।’

चार धाम यात्रा के दौरान यात्री केंपटी वॉटर फॉल में मिटा रहे हैं थकान।’

‘वीकेंड पर गुलज़ार है केंपटी फॉल’

चारधाम यात्रा कर रहे यात्री प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्प्टी वॉटरफॉल के ठंडे पानी में नहाकर अपनी थकान को दूर कर रहे है और साथ ही आनंद ले रहे है यहां के स्थानीय पहाड़ी उत्पाद एवं फलों का।

गर्मियों की छुट्टी पडते ही वीकेंड पर अक्सर पर्यटकों से गुलजार रहता है कैंपटी वॉटरफॉल और इन्हीं पर्यटकों के आने से होटल व्यवसायी एवं व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठते है।

चारधाम यात्रा के दो धाम यमुनोत्री और गंगोत्री से वापस लौट रहे यात्री जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल केम्प्टी वॉटरफॉल के ठंडे पानी में डुबकी लगाकर अपनी यात्रा की थकान को मिटा रहे हैं।

इसके साथ ही अन्य राज्यों से गर्मियों की छुट्टियां बिताने मसूरी पहुंचे रहे पर्यटक भी केंपटी वॉटर फॉल का आनंद ले रहे हैं।

बीते शनिवार को बड़ी संख्या में यात्री एवं पर्यटक केम्प्टी वॉटरफॉल पहुंचे।

जहां ऊंची पहाड़ी से गिर रहे पानी के झरने को देखकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं केम्प्टी वॉटरफॉल का आनंद लेकर कई पर्यटक यहां के स्थानीय पहाड़ी फल आड़ू, चुलु, पुलम, मक्की  के भुट्टे का भी खूब आनंद ले रहे हैं।

 

महाराष्ट्र के नासिक डिस्ट्रिक्ट से पहुंचे नंद कुमार वाग ने बताया कि केम्प्टी वाटरफॉल का दृश्य हमें बहुत ही पसंद आया है।

वहीं उन्होंने बताया कि झरने तक पहुंचाने की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से व्यवस्थित तरीके से चल रही है। साथियों ने बताया कि यहां के पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद वाकई में स्वादिष्ट है और पौष्टिक भी है।

केम्पटी वॉटरफॉल के स्थानीय व्यवसायी सिकंदर रावत ने बताया कि चार धाम यात्रा के साथ वीकेंड में अन्य राज्यों से आ रहे पर्यटक धनोल्टी, मसूरी और केम्प्टी वॉटरफॉल जैसे पर्यटक स्थलों का खूब आनंद ले रहे हैं।

सिकंदर ने बताया कि लगातार पर्यटक एवं यात्रियों की बढ़ती संख्या से यहां के होटल, कॉटेज और ठेली लगाने वाले दुकानदारों का व्यवसाय अच्छा चल रहा है। सिकंदर ने बताया कि शनिवार- रविवार को पर्यटकों की संख्या 3000 से ऊपर पहुंच जाती है जिससे उनकी अच्छी आमदनी हो रही है।

 

Related posts

ब्रेकिंग:- Apple founder’s handwritten advertisement auctioned, bid worth so many crores.

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा चोरी के इरादे से घूम रहे संदिग्ध व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार।

khabargangakinareki

भिलंगना विकास खण्ड के बालगंगा क्षेत्र में रात को भारी बारिश और भूस्खलन से तोली गांव में दुःखद हादसा।

khabargangakinareki

Leave a Comment