Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्लॉक सभागार में *ग्राम प्रहरीयों, पी० आरo डीo जवानो एवं आपदा मित्रों के लिए आपदा प्रबंधन, खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा प्राथमिक सहायता* सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ।*

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी  एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देश में दिनांक *24/06/2025* को जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के घनसाली के ब्लॉक सभागार में *ग्राम प्रहरीयों, पी० आरo डीo जवानो एवं आपदा मित्रों के लिए आपदा प्रबंधन, खोज बचाव एवं जन जागरूकता तथा प्राथमिक सहायता* सम्बंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान लगभग 112 प्रतिभागीयो की उपस्थिति रही, जिसमे उपस्थित सभी प्रतिभागीयो को प्राथमिक उपचार, CPR, आपदाओं की एवं इंप्रोवाइज स्टेचर बनाने, आपातकालीन नंबरों, खोज बचाव में प्रयोग होने वाले बेसिक उपकरणों की जानकारी के साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग की भी जानकारी दी गई।

उक्त प्रक्षिक्षण कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा घनसाली तहसील मे तैनात SDRF टीम के साथ प्रदान किया गया।

उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में नायब तहसीलदार श्री महेशा शाह जी, बीo डीo ओo भिलंगना, बीo ओo पीo आरo डीo घनसाली द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।

तदोपरांत दुसरे सेशन में तहसील घनसाली के कार्मिकों को भी तहसील में स्थित स्टोर में रखे सभी उपकरणों के रख रखाव की जानकारी एवं उपकरणों की क्रियाशीता भी मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा चेक कर की गई।

 

Related posts

यहाँ आयोजित परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्राफी (एचपीएलसी) प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतिभागियों को बायोमेडिकल रिसर्च, क्लीनिकल डायग्नोस्टिक्स और व्यक्तिगत दवा विकास में एचपीएलसी तकनीक की उन्नत उपयोगिता से परिचित कराया गया।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-ध्वजारोहण के साथ महिला कांग्रेस ने मनाया 38 वां स्थापना दिवस।

khabargangakinareki

यहां जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायतों में अधिकांश का किया निराकरण।

khabargangakinareki

Leave a Comment