Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

सेफ्टी ऑडिट समिति ने टिहरी बोटिंग प्वाईंट पर 204 खराब लाईफ जैकेटों को किया डिस्मेंटल।

सेफ्टी ऑडिट समिति ने टिहरी बोटिंग प्वाईंट पर 204 खराब लाईफ जैकेटों को किया डिस्मेंटल”

जिलाधिकारी / मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के निर्देशानुसार टिहरी झील में पर्यटकों के सुरक्षा के दृष्टिगत 4 जुलाई शुक्रवार को सेफ्टी ऑडिट संपन्न हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा गठित सेफ्टि ऑडिट समिति द्वारा 4 जुलाई को टिहरी झील स्थित कोटी कॉलोनी तथा फ्लोटिंग हट् सीरांई में बोटों तथा बोटों से सम्बन्धित सुरक्षा उपकरणों का सेफ्टि ऑडिट किया गया।

सेफ्टी ऑडिट समिति द्वारा बोटिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी में लाईफ जैकेटों, बनाना राईड, फ्लोटर, पलाईबोर्ड, पैरासेलिंग के पैरा, रस्सीयों, हार्नेस आदि उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

समिति द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत बोटिंग प्वाईंट स्थल में ही 204 खराब लाईफ जैकेटों को डिस्मेंटल किया गया। तथा समिति द्वारा बोट ऑपरेटरों तथा बोट स्वामियों को पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इस मौके पर सेफ्टि ऑडिट सिमति के सदस्य वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी/सचिव गंगा नदी राफ्टिंग समिति जसपाल चौहान, नायब तहसीलदार टिहरी धर्मवीर, एसएचओ टिहरी अजय कुमार, चौकी प्रभारी कोटी कॉलोनी कमल कुमार, अध्यक्ष बोट युनीयन कोटी कॉलोनी मनीष रावत, टाडा से नवीन नेगी और दर्शन पंवार तथा अन्य बोट स्वामि उपस्थित रहे।

 

Related posts

मुख्यमंत्री Pushkar Dhami 2 जनवरी को कपकोट जाएंगे, तैयारियों के लिए निरीक्षण बैठक आयोजित, उद्घाटन कार्यक्रम

khabargangakinareki

स्वास्थ्य:-निशुल्क स्वास्थ शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

khabargangakinareki

राज्य की महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति हो रही जागरूक, महिलाशक्ति हो रही आत्मनिर्भर – कुसुम कण्डवाल।

khabargangakinareki

Leave a Comment