जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘
आज गुरुवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने सभी संचालित एसटीपी की क्षमता एवं नए एसटीपी की जानकारी लेते हुए कहा कि नए एसटीपी कम उपयोगी न रहें वह भी पूरी क्षमता से कार्य करें।
डीपीओ नमामि गंगे प्रोजेक्ट अरुण उनियाल ने बताया कि देवप्रयाग एसटीपी में 0.42 एमएलडी का उत्पादन में से 0.17 एमएलडी का ट्रीटमेंट हो रहा है, जिसमें 609 घर के कनेक्शन जुड़े हैं और 126 बचे हुए सीवर कनेक्शन के लिए नया प्लांट बन रहा है।
वहीं उन्होंने बताया कि कीर्तिनगर में बने एसटीपी ग्रे वाटर को ट्रीट करने और घर के सीवर का ट्रीटमेंट सोख पिट द्वारा हो रहा है। जल संस्थान के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में नए 30 केएलडी के प्लांट में होगा।
मुनि की रेती मे 4856 घर में से 2226 घर के कनेक्शन है, और नमामि गंगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत शेष सभी 2600 घर को कनेक्शन दिया जाएगा।
इसके साथ ही 300 केएलडी का प्लांट ढालवाला में बनने के लिए स्वीकृति और 8 एमएलडी का प्लांट स्वर्ग आश्रम के पास बनाया जा रहा है जो दिसंबर तक पूर्ण होगा।
बैठक में बताया गया कि तपोवन के 1123 घर का एसटीपी में संचालन हो रहा है तथा शेष 226 घर में सोक पीट/स्पेटिक टैंक बना हुआ बताया गया।
एई जल संस्थान नई टिहरी किरण ने बताया कि भागीरथीपूरम में एसटीपी पूरी क्षमता से चल रहा है।
प्रत्येक एसटीपी से निर्वहन उपचारित सीवेज की मात्रा में बीओडी और फेकल कोलीफाॅर्म एनजीटी के मानदंडों के तहत संचालन हो रहा है।
गंगा नदी से सटे शहरों में शहरी नदी योजना से मुग्धा शेखर ने बताया कि कार्यदाई संस्था ली एसोसिएट्स द्वारा अगले 8 महीनों में काम किया जायेगा।
बैठक में डीएफओ टिहरी वन प्रभाग पुनीत तोमर, एडीएम अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।