स्थान। नैनीताल।
ग्रामीणों ने हरेला कार्यक्रम तहत एक पेड़ माँ के नाम बृक्ष लगाया। जिसमें वन कर्मियों ने दिया सहयोग।
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल से दूर ग्रामीणों ने हरेला कार्यक्रम के तहत ओखलकांडा रेंज के पोखरी वन पंचायत मे हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे वन विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामीणो द्वारा अनके प्रकार के पौधों का रोपण किया गया ।
वन विभाग एवं ग्रामीणों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम से भी लगाया गया ।
वन विभाग के नोडल अधकारी दीप चंद्र लोहनी द्वारा ग्राम वासियो को पौधरोपण से होने वाले फायदे के बारे मे बताया गया वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी द्वारा भी सभी से एक पेड़ माँ के नाम से लगाने का अनुरोध ग्रामीणों से किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला कुलौरा वन पंचायत सरपंच पोखरी देवी सरपंच पुटगांव मुन्नी देवी ग्राम प्रधान पोखरी खस्टी देवी वन दरोगा मोनिका कोरंगा वन आरक्षी अनिल कुमार वन आरक्षी बीना जोशी जायका के अनिल कुमार नवल कोठारी एवं ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसी रेंज के अंतर्गत वन पंचायत डालकन्या मे भी हरेला प्रोग्राम मनाया गया जिसमे वन क्षेत्र अधिकारी मनोज कुमार जोशी वन दरोगा सुनील कुमार टम्टा वन आरक्षी तेज राम ग्रामवासी एवं विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया