“क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों हेतु मतदान एवं मतगणना संपन्न”
आज गुरुवार प्रात: 10 बजे से क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख एवं कनिष्ठ प्रमुख पदों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, मतदान प्रकिया संपन्न होने के पश्चात अपराह्न 3:00 बजे से मतगणना कार्य आरंभ हुआ।
मतगणना के परिणाम इस प्रकार रहे—
क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर
भिलंगना से राजीव कण्डारी,
देवप्रयाग से विनोद सिंह,
जौनपुर से सीता पंवार,
कीर्तिनगर अचला खण्डेलवाल,
नरेन्द्रनगर दीक्षा एवं
प्रतापनगर मनीषा देवी ने जीत दर्ज की ।
वहीं क्षेत्र पंचायत ज्येष्ठ उप प्रमुख पद के लिए
भिलंगना से प्यार सिंह,
चम्बा से संजय कुमार,
देवप्रयाग से विकास कैन्तुरा,
जौनपुर से जय कृष्ण,
कीर्तिनगर से जगत नारायण,
नरेन्द्रनगर से गीता देवी व
थौलधार से सुनीता ने जीत दर्ज की ।
और क्षेत्र पंचायत कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर
भिलंगना से कृष्णा देवी,
चम्बा से सरोज,
देवप्रयाग से राजपाल सिंह,
जौनपुर से मंजू,
कीर्तिनगर से प्रियंका देवी,
नरेन्द्रनगर दुर्गा सिंह व
प्रतापनगर से विशन सिंह ने जीत दर्ज की ।
संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में, निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में सम्पन्न हुई।