‘‘पंडित गोविन्द बल्लभ पंत को 138वीं जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित।‘‘
बुधवार को गोविन्द बल्लभ पंत जयन्ती के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने सर्वप्रथम भारत रत्न से सम्मानित पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत जी की फोटो पर माल्यर्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
तत्पश्चात् आईएएस प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट के समस्त स्टाफ द्वारा पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारियांे से कहा कि जनहित में हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक सेवा वितरण को लेकर त्वरित कार्यवाही की जाय।
वहीँ उन्होंने कहा कि कार्यालय में प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों को संज्ञान में लाते हुए उन पर त्वरित कार्यवाही हो, किसी भी बैठक का कार्यवृत्त 24 घण्टे के अन्दर बन जाए, कार्यालय में प्राप्त होने वाले पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही को लेकर मासिक रिपोर्ट तैयार की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार हेतु जो भी मांग है, उससे अवगत करायें, वह उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को भी संज्ञान में लाने को कहा गया।
कर्मचारियों ने कार्यालय यूनिफार्म बनाने एवं आवास समस्या से संबंधित प्रकरणों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी को सक्रिय होकर अपना वेस्ट देने को कहा, ताकि लोगों का शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे और एक अच्छा संदेश उनके बीच जाए।
इस मौके पर व्यैक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, प्रशासनिक अधिकारी गोदाम्बरी डबराज सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।