Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

भूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।

स्थान। नैनीताल
भूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के ओक पार्क में भूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली से संबंधित एक दिवसीय वानिकी एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
जिसमें प्रभाग के के समस्त रेंज के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे जीपीएस से संबंधित प्रशिक्षण मे सेवानिवृत्ति उपनिदेशक
गोपाल सिंह कार्की द्वारा बहुत ही गहराई से समस्त कार्मिकों को समझाया गया साथ ही आज के युग में जीपीएस की आवश्यकता क्यों है इसके फायदे जंगलों में जीपीएस से गस्त जनवरी की गणना वनीकरण क्षेत्रो में मानचित्र बनाने एवं रास्तो आदि से संबंधित समस्त होने वाले फायदो के बारे में जानकारी दी गई ।

साथ ही वन पंचायत नियमावली का प्रशिक्षण डी के जोशी वन पंचायत कार्यालय हल्द्वानी द्वारा समस्त वन रेंज के कर्मचारियों को नई नियमावली मैं हुए संशोधित नियमों सरपंचो एवं कर्मचारियो क के दायित्ओ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हेमचंद गहतोड़ी द्वारा समस्त कार्मिकों को संबोधित किया गया साथ ही उनके द्वारा कार्मिकों को अपने दायित्व को अच्छे से निभाने के लिए कहा गया ।

इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी रामगढ़ नितीश कुमार, मुक्तेश्वर रेंज नवीन चंद्र जोशी, चौगढ़ रेंज प्रमोद बिष्ट, ओखलकाडा रेंज चन्द्र शेखर जोशी, मनोज कुमार जोशी एवं बेतालघाट रेंज सतीश चंद्र रेखाड़ी के साथ साथ लगभग पाँच दर्जन से अधिक क्षेत्राधिकारी,वन दरोगा, एवं वन आरक्षीयों द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया

Related posts

ब्रेकिंग:-गंगोत्री धाम में बर्फवारी, 22 अप्रैल को माँ गंगा गंगोत्री धाम में होगी विराजमान।

khabargangakinareki

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड भिलंगना में दिनांक 22.08.2025 को इंटर कॉलेज, मैगाधार घनसाली के दुर्गम छेत्र* में किया गया कार्यक्रम ।

khabargangakinareki

यहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज हुई 22 शिकायतें/मांग पत्र।

khabargangakinareki

Leave a Comment