Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsविशेष कवर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर व युवाओं का कोविड टीकाकरण शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर व युवाओं का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। इस अवसर पर पहले दिन करीब 114 लोगों को कोविड- 19 टीके लगाए गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में 15 ये 18 वर्ष के किशोर व युवाओं के लिए टीकाकरण की सुविधा विधिवत शुरू हो गई है।

इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी तथा डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

कोविड प्र​तिरक्षा अभियान की अध्यक्ष और सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सैना ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद 15 से 18 वर्ष के युवा व किशोरों को स्कूल-कॉलेजों में स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित आयुुवर्ग के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है,जिसके लिए संस्थान के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

एम्स के ​कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के प्रभारी व सीएफएम विभाग के सह आचार्य डा. महेंद्र सिंह ने बताया कि एम्स के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को 15 से 18 आयुवर्ग की पहली वैक्सीन आईडीपीएल,ऋषिकेश निवासी 17 वर्षीय आयुष को लगाई गई।

टीकाकरण केंद्र में सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 114 युवाओं को पहली डोज लगाई गई।

टीकाकरण अभियान के सफलतापूर्वक संचालन में केंद्र की डा.प्रज्ञा, एएनएस जितेंद्र, नर्सिंग ऑफिसर जोमिमा, बबीता, प्रमोद, जया, कुलदीप, संगीता, बबलू, राजेश, दीपक बिष्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Related posts

ब्रेकिंग:-स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से मनाया जायेगा। मारुति साह

khabargangakinareki

जिलाधिकारी ने करीब 8 किलोमीटर पैदल चलकर चमोली के सबसे दूरस्थ गांव डुमक-कलगोठ पहुंचकर डुमक के लिए प्रस्तावित नए सड़क सर्वेक्षण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण।

khabargangakinareki

14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में ‘‘सांस्कृतिक उत्सव‘‘ के तहत जनपद के मंदिर परिसरों, घाटों, नगर निकायों, टूरिस्ट स्थलों, ग्रामीण बाजारों, सार्वजनिक स्थलों पर जन सहभागिता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

khabargangakinareki

Leave a Comment