Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तरकाशी

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को स्मृति चिन्ह व सॉल भेंट कर दी स्थानांतरण की विदाई

रिपोर्ट:- subhash badoni

अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी को स्मृति चिन्ह व सॉल भेंट कर दी स्थानांतरण की विदाई*

श्री सुरेश कुमार अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी उत्तरकाशी का चमोली (गोपेश्वर) में स्थानांतरण होने पर उन्हें स्मृति चिन्ह तथा सॉल भेंट कर जिला सूचना अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली व सूचना कार्मिकों द्वारा विदाई दी गयी l

सुरेश कुमार जिला सूचना कार्यालय उत्तरकाशी में 16 अक्टूबर 2014 को सरक्षक के पद पर नियुक्त हुये ।

इन्होंने अपने कार्य के साथ – साथ जिला सूचना अधिकारी के दायित्वों का कर्मठता से निष्ठापूर्वक अपनी सेवायें दी l

समय – समय पर आपदा निर्वाचन , वी० आई० पी० कार्यक्रमों की प्रेस कवरेज पूर्ण निष्ठा के साथ कुशलता पूर्वक कार्य किया।

जिसके फलस्वरूप विगत वर्ष 23 मार्च 2021 को विभाग ने पुरस्कृत कर 06 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी।

इस अवधि उनके द्वारा समस्त आवंटित कार्यो एवं आकस्मिक सेवाओं का पूर्ण निष्ठा एवं कुशलतापूर्वक साफ सुथरी छवि के साथ निर्वहन किया गया जो समस्त अधिकारीयों, कर्मचारियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा इनके द्वारा सदैव उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन अक्षरश: किया गया।

इन्होने अपने स्थानान्तरण के होने के कारण कार्यमुक्ति दिन तक पूर्ण उत्साह व उर्जा के साथ अपने राजकीय दायित्वों को महत्व दिया जिससे समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के बीच इनकी छवि कर्मठ समयबद्ध व निष्ठावान कार्मिक की रही।

विदाई के इस भावुक समय पर इनके स्नेह धारा सहज स्पष्ट भाषी व सौम्य व्यवहार हेतु सूचना परिवार कृतज्ञ रहा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी कु०जानकी देवी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विपिन जोशी, प्रशासनिक अधिकारी निर्वाचन कार्यालय गीताराम उनियाल, वरिष्ठ पत्रकार कुंवरसाब कलूड़ा, डा0 विजेन्द्र पोखरियाल, दिलीप कुमार, विभागीय कर्मचारी शिव दयाल महंत, मीना देवी, चन्द्र शेखर नौटियाल आदि मौजूद रहे

Related posts

ब्रेकिंग:-हाईकोर्ट ने इस झील में कूड़ा करकट एकत्र होने पर लिया स्वतः संज्ञान , इन अधिकारियों को किया तलब।

कई कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ली।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-गाँव में आवागमन के लिए पुल न होने से नदी पर अस्थाई लकड़ी की पुलिया बनाकर आवागमन करने को मजबूर है ग्रामीण।

khabargangakinareki

Leave a Comment