रिपोर्ट-गोविन्द रावत
तहसीलदार सल्ट की कार्यशैली से गुस्साए ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी वन्दना सिंह को भेजा ज्ञापन।
तहसीलदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग घरना प्रदर्शन दी चेतावनी
सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में शनिवार को तहसीलदार सल्ट की कार्यशैली से गुस्साए ग्रामीणों, भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी के नेतृत्व में सल्ट तहसीलदार के खिलाफ तहसील मुख्यालय जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों का आरोप कहना है कि तहसीलदार ग्रामीणों को बेवजह परेशान करते हैं तथा लोगों के तहसील सम्बंधित कार्यो में टालामटोली करतें है।
जिससे ग्रामीणों को आय, जति, स्थाई, मूल निवास आदि प्रणाम पत्र बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गुस्साए ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा नेता विनोद घ्यानी के नेतृत्व में पेशाकर सल्ट के द्वारा जिलाधिकारी वन्दना सिंह को ज्ञापन भेजा।
उनका कहना है तहसीलदार सल्ट के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की, मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र भण्डारी, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद घ्यानी, सदस्य जिला पंचायत मोहित नेगी, मण्डल अध्यक्ष बिक्रम बिष्ट, मण्डल महामंत्री भगवंत सिंह बोरा, सूरज रावत, पुष्कर बिष्ट, विनोद सिंह, रविन्द्र सिंह, विजय नेगी, वीरेन्द्र सिंह, भगत सिंह, संजय, श्याम सिंह, राहुल टम्टा, विशाल आदि लोग मौजूद थे