Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsउत्तराखंडटिहरी गढ़वाल

ब्रेकिंगः-फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव, टिहरी गढ़वाल में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद के द्वारा भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन,

फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव, टिहरी गढ़वाल में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद के द्वारा भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में विभिन्न विभागों की विभागीय परिषदों द्वारा वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी अजीत सिंह राणा द्वारा आज के कार्यक्रम का संयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार पांडे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ विपिन कुमार शर्मा उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक “वैश्विक महामारी कोविड-19 का भारतीय अर्थव्यवस्था पर आर्थिक प्रभाव” प्रतियोगिता में विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमें कु. किरन बी.ए.प्रथम वर्ष,
कु. अंजना बी.ए. द्वितीय वर्ष, अरविंद सिंह बी.ए. प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किए।

निबंध प्रतियोगिता में कु. शालू बी.ए. तृतीय वर्ष, कु. किरन बी.ए. प्रथम वर्ष, कु. उर्मिला बी.ए.प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।

क्विज प्रतियोगिता में कु. किरन बी.ए प्रथम वर्ष, कु. अंजना बी.ए. द्वितीय वर्ष, कु. उर्मिला बी.ए. प्रथम वर्ष ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।

निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. शुभम उनियाल, डॉ. धनेश उनियाल, डॉ. भरत सिंह राणा, डॉ. बलवीर चौहान रहे। साथ ही इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अर्थशास्त्र विभाग के इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के बीच बड़ा उत्साह देखा गया।

Related posts

बाल विकास परियोजना भिलंगना टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में 1 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक होने वाले पोषण माह में करवाई जा रही है विभिन्न गतिविधियां।

khabargangakinareki

नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड में  ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन परयोजना हेतु निर्मित एम०आर०एफ० सेन्टर व पालिका के विभिन्न वार्डों में लोकार्पण।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:- आसमानी बिजली गिरने से सैकड़ो बकरियों की मौत।

khabargangakinareki

Leave a Comment