Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsअल्मोड़ाआकस्मिक समाचारस्वास्थ्य

स्वास्थ्य:-निशुल्क स्वास्थ शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

निशुल्क स्वास्थ शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ।

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

सल्ट :- अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट के ग्राम पंचायत चांच में रविवार भगवती मन्दिर प्रांगण में चामुण्डा काशीपुर के सौजन्य से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर केम्प लगाया गया । जिसमें क्षेत्र के लगभग दो सौ से ग्रामीणों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण किया। चामुण्डा अस्पताल काशीपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में सर्जन, हडडी रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन,स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ,दन्त रोग और चर्म रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों शिविर में आये ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया।

शिविर में ईसीजी,ब्लड शुगर आदि की जांच भी की गई। नेत्र रोग चिकित्सक द्वारा आंखों की जांच की गयी। शिविर में लगभग दो सौ से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

ग्रामीणों ने चामुंडा अस्पताल संयोजक डॉ यशपाल रावत से क्षेत्र में श्रेत्र में इसी प्रकार के स्वास्थ्य शिविर लगाने का अनुरोध किया। जिससे वे भली भांति परिचित है।

उन्होंने कहा कि हमेशा ही सल्ट क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित भाव से काम करते रहे हैं।

वही ग्रामीणों का कहना है कि चामुण्डा अस्पताल काशीपुर के संयोजक डाः यशपाल रावत सल्ट मे जगह -जगह मेडिकल केम्प को लगाते जा रहे हैं।

ग्रामीणों क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा कम है। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा लाभ लेने के रामनगर व रानीखेत जाना पडता है। स्वास्थ्य शिविर लगने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा लाभ मिला।

यहां शिविर में ईसीजी,ब्लड शुगर आंख , कान, दन्त , सामान्य बीमारी की निशुल्क दवा वितरण की। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार के कैप लगने लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल पायेगा। ग्रामीणों ने डाः यशपाल रावत का आभार ब्यक्त किया ।

Related posts

कांग्रेस के मुख्य चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह राणा ने यहाँ प्रचार टीमों को किया रवाना।

khabargangakinareki

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2024 के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों में, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायत में स्थित कार्यस्थलों पर मतदान की ली जाएगी शपथ।

khabargangakinareki

यहाँ संसदीय कार्य मंत्री प्रेम अग्रवाल द्वारा अपशब्द टिप्पणी करने पर कांग्रेस ने फूका पुतला।

khabargangakinareki

Leave a Comment