Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking Newsआकस्मिक समाचारउत्तराखंडनैनीताल

ब्रेकिंगः-देर रात मूसलाधार वर्षा से 1 राज्य मार्ग व 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

देर रात मूसलाधार वर्षा से 1 राज्य मार्ग व 4 ग्रामीण मार्ग बाधित।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास मौसम भी आंख मिचौली खेल रहा है।

देर रात मूसलाधार बारिश के पड़ने से हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर हनुमान गढ़ मन्दिर के पास भारी मात्रा में पहाड़ो से मलुवा आ गया जिससे कई घन्टो तक यातायात बाधित रहा।
प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से मलुवा साफ कर यातायात खोलने का प्रयास किया गया।
मूसलाधार बारिश के चलते देर रात एक राज्य मार्ग गर्जिया बेतालघाट मोटर मार्ग, तथा 4 ग्रामीण मार्ग फतेहपुर बेल, बजून अधोडा मार्ग, सुनकोट, के देवीपुरा सोड़ मार्ग बंद हो गया। नैनीताल सरोवर नगरी में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।
इधर जनपद नैनीताल के स्नोभ्यू में सबसे अधिक बर्षा 63.0एम एम रिकॉर्ड हुई हैं । जबकि अन्य क्षेत्रों में मामूली बारिश की बौछार पड़ी हुई है।

Related posts

ब्रेकिंग:-यूजीसी द्वारा जारी की गई 20 फ़र्ज़ी विश्वविद्यालयों की सूची।

khabargangakinareki

जिला पंचायत सदस्य की स्वरोजगार को लेकर एक पहल, जाने इस खबर में।

khabargangakinareki

यूरोलाॅजिकल कैंसर में कारगर सिद्ध हो रही रोबोटिक सर्जरी – 500 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर चुका एम्स का यूरोलाॅजी विभाग।

Leave a Comment