Khabar Ganga Kinare Ki
Breaking News

ब्रेकिंग:-सतोपंथ परिक्रमा मे नये ट्रेको की खोज मे स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर के लीडर विष्णु सेमवाल।

सतोपंथ परिक्रमा मे नये ट्रेको की खोज मे स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर के लीडर विष्णु सेमवाल

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी।

स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर के लीडर विष्णु सेमवाल व् माउन्ड सतोपंथ परिक्रमा एक्सप्लोअर टीम को आज उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रोहेला ने फ्लेग ऑफ़ किया।

इस टीम का मुख्य उद्देश्य है. कि उत्तरकाशी जिले के जो पर्वत श्रखंला जो आज तक अछूती है. उसे खोज कर पर्यटकों के किये खोला जा सके।

माउन्ड सतोपंथ कि ऊंचाई 7075मीटर है, इस पर्वत श्रंखला को कई पर्वतारोहियो ने कई बार चढाई की है वहीं इस बार स्नो स्पाइडर ट्रेक एंड टूर के लीडर विष्णु सेमवाल सतोपंथ पर्वत श्रंखला के पीछे वाला हिस्से से जंहा स्वधन्द गिलेशियर पार करने की कोशिश करेंगे बताया जा रहा है कि इसे आज तक किसी पर्वतारोही ने पार नहीं किया है.

सतोपंथ पर्वत की पूर्वी छोर की ऊंचाई 2068 आंकी गई है. जिसे ये टीम पहली बार पार करेगी।

इस टीम का उद्देश्य है की उत्तरकाशी जिले को पर्यटक की दृष्टि से और बढ़ावा मिले. नये -नये ट्रेक मिलने से भारी मात्रा मे पर्यटक उत्तरकाशी जिले की और आकर्षित हो।

 

Related posts

यह संघटन 18 दिसंबर से अनिश्चित काल के लिए देहरादून में करेगा धरना प्रदर्शन।

khabargangakinareki

ब्रेकिंग:-एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग के तहत जनजागरुकता के उद्देश्य से काला मोतियाबिंद जनजागरुकता के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

khabargangakinareki

एम्स, ऋषिकेश के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वावधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय बर्न जागरुकता दिवस मनाया ।

khabargangakinareki

Leave a Comment